पुनर्मतगणना में कोहरियावां के फिर प्रधान बने रहमतुल्लाह

गणना खत्म होने के पूर्व तक जीत-हार को लेकर चलती रही कयासबाजी

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Aug 2022 07:06 PM (IST) Updated:Thu, 25 Aug 2022 07:06 PM (IST)
पुनर्मतगणना में कोहरियावां के फिर प्रधान बने रहमतुल्लाह
पुनर्मतगणना में कोहरियावां के फिर प्रधान बने रहमतुल्लाह

पुनर्मतगणना में कोहरियावां के फिर प्रधान बने रहमतुल्लाह

जागरण संवाददाता, संतकबीर नगर: नये तहसील भवन खलीलाबाद में गुरुवार को सुबह 10 बजे से सेमरियावां ब्लाक के ग्राम पंचायत कोहरियावां में प्रधान पद के लिए पूर्व में पड़े मतों की पुनर्मतगणना शुरू हुई। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और वीडियोग्राफी के बीच मतगणना खत्म हुई। इसके बाद परिणाम घोषित किया गया। सात मतों से रहमतुल्लाह फिर इस ग्राम पंचायत के प्रधान बने। गणना खत्म होने के पूर्व तक जीत-हार को लेकर कयासबाजी चलती रही।

सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी केडी पाण्डेय व एडीओ पंचायत ने गुरुवार को सुबह नौ बजे मतपत्रों का शील्ड पैकेट बाक्स व अन्य अभिलेख के साथ नये तहसील भवन खलीलाबाद में पहुंचे। इसके बाद सुबह 10 बजे से सेमरियावां ब्लाक के ग्राम पंचायत कोहरियावां में पूर्व में प्रधान पद के लिए पड़े मतों की गिनती शुरू हुई। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गये थे। वीडियोग्राफी के बीच मतों की गिनती खत्म हुई। इसमें रहमतुल्लाह को 404 मत जबकि अजीजुल्लाह को 397 वोट मिले। इस प्रकार सात मतों से रहमतुल्लाह फिर ग्राम पंचायत के प्रधान बने। मालूम हो कि खलीलाबाद के एसडीएम कोर्ट में अजीजुल्लाह ने याचिका दायर की थी। इसमें सेमरियावां ब्लाक के ग्राम पंचायत कोहरियावां में पूर्व में प्रधान पद के लिए पड़े मतों की गिनती में धांधली किए जाने की शिकायत की थी। इन्होंने दोबारा मतों की गिनती कराने का अनुरोध किया था। इस पर कोर्ट ने दोबारा मतों की गिनती कराने के निर्देश दिए थे। निष्पक्षता के साथ मतगणना कार्य पूर्ण कराने के लिए तहसीलदार शेख आलमगीर व सेमरियावां ब्लाक के बीडीओ विनोद मणि त्रिपाठी को अधिकारी नामित किया गया था।

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और वीडियोग्राफी के बीच पुनर्मतगणना कार्य संपन्न कराया गया। इसके बाद परिणाम घोषित किया गया। रहमतुल्लाह सात मतों से विजयी होकर फिर सेमरियावां ब्लाक के ग्राम पंचायत कोहरियावां के प्रधान बने हैं।

अजय कुमार त्रिपाठी, एसडीएम खलीलाबाद

---------------------------------------

chat bot
आपका साथी