संक्रमित समेत तीन परिवारों को किया होम क्वारंटाइन

कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति को घर से एंबुलेंस से जनपद मुख्यालय पहुंचाया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 May 2020 06:45 PM (IST) Updated:Thu, 28 May 2020 10:29 PM (IST)
संक्रमित समेत तीन परिवारों को किया होम क्वारंटाइन
संक्रमित समेत तीन परिवारों को किया होम क्वारंटाइन

संत कबीरनगर : महुली पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की टीम नाथनगर ब्लाक के कड़सहरा गांव में गुरुवार को पहुंची। कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति को घर से एंबुलेंस से जनपद मुख्यालय पहुंचाया। वहीं इसके संपर्क में आए परिवार के साथ ही गांव के दो अन्य परिवारों को भी होम क्वारंटाइन कर दिया गया।

20 मई को बाहर से आए लगभग 28 लोगों को महुली थानाक्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय नाथनगर में रखा गया था। इनका सैंपल लेकर गोरखपुर जांच के लिए भेजा गया था। गुरुवार को आई जांच रिपोर्ट में कड़सहरा गांव के 54 वर्षीय एक व्यक्ति के पॉजिटिव निकलने पर क्षेत्र में हड़कंप मच गया। वाहन चालक गंगा प्रसाद उर्फ भुअर बुधवार को शाम के समय पूर्व माध्यमिक विद्यालय नाथनगर से इन्हें लेकर इनके गांव स्थित घर में पहुंचाने गए थे। इसके अलावा वाहन चालक ने बुधवार की रात गांव के मल्लू की बेटी माला को इलाज के लिए खलीलाबाद ले गए थे। इसके कारण कोरोना पॉजिटिव, वाहन चालक गंगा प्रसाद व मल्लू के परिवार को होम क्वारंटाइन कर दिया गया है।

---------------------------

chat bot
आपका साथी