विज्ञापन शुल्क लेने में विभाग के छूट रहे पसीने

संतकबीर नगर: नगरपालिका क्षेत्र में विज्ञापन लगाने वालों से शुल्क लेने का प्रावधान है। सड़क, बाजार आद

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jan 2019 10:46 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jan 2019 10:46 PM (IST)
विज्ञापन शुल्क लेने में विभाग के छूट रहे पसीने
विज्ञापन शुल्क लेने में विभाग के छूट रहे पसीने

संतकबीर नगर: नगरपालिका क्षेत्र में विज्ञापन लगाने वालों से शुल्क लेने का प्रावधान है। सड़क, बाजार आदि स्थानों पर होर्डिंग व बैनर लगाने पर शुल्क लेना अनिवार्य कर दिया गया है। इसके बाद भी मनमाने ढ़ंग से प्रचार -प्रसार सामग्री से सड़क बाजार पटे हुए हैं।

यहां लगे है विज्ञापन

- गोलाबाजार, बैंक चौराहा, मिल चौराहा, स्टेशन रोड, नेहरु चौक, मुखलिसपुर रोड, प्लाई ओवर के इर्द-गिर्द, चंद्रशेखर तिराहा, बरदहिया बाजार, कोतवाली मार्ग, तितौवा, नेदुला, सरैया, पुलिस लाइन, कलेक्ट्रेट, अस्पताल गेट, तहसील परिसर प्रमुख स्थान है।

------

नियमानुसार वसूला जाएगा शुल्क

लगने वाले विज्ञापन पर नियमानुसार शुल्क लिया जा रहा है। इसके लिए नोटिस भी दी गई है। जहां भी अवैध रुप से विज्ञापन लगाकर प्रचार-प्रसार मिलेगा ऐसे स्थानों से विज्ञापन हटवाकर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की

जाएगी।

-बीना ¨सह

ईओ नपा,

chat bot
आपका साथी