सूख रहे हैंडपंपों के हलक, विभाग नहीं दे रहा ध्यान

संतकबीर नगर : बेलहर विकास खंड में सरकारी हैंडपंपों की हालत बहुत खराब है। एक चौथाई हैंडपंप खराब हो चु

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Feb 2017 10:47 PM (IST) Updated:Sun, 26 Feb 2017 10:47 PM (IST)
सूख रहे हैंडपंपों के हलक, विभाग नहीं दे रहा ध्यान
सूख रहे हैंडपंपों के हलक, विभाग नहीं दे रहा ध्यान

संतकबीर नगर : बेलहर विकास खंड में सरकारी हैंडपंपों की हालत बहुत खराब है। एक चौथाई हैंडपंप खराब हो चुके है या दूषित पानी दे रहे है लेकिन जल निगम विभाग हैंडपंपों को ठीक करवाने या रिबोर करवाने के लिए आगे नहीं आ रहा है। गर्मी का मौसम शुरू हो रहा है जिसके कारण लोगों को पानी पीने के लिए अक्सर सरकारी हैंडपंप पर आना पड़ता है, लेकिन एक चौथाई नल अभी से खराब पड़े हैं जिसका पुरसाहाल लेने वाला कोई नहीं है। बेलहर ब्लाक के बढ़या बाबा में सड़क किनारे लगा हैंडपंप कई महीने से खराब पड़ा है, लेकिन बार-बार तहसील दिवस में शिकायत करने के बाद भी जल निगम विभाग उसको ठीक करवाने के लिए आगे नहीं आया। ग्रामीण बबलू मिश्र, फकरु, मंटू, दयाराम, गुलाम, आदि का कहना है कि गर्मी के कारण इस हैंडपंप पर काफी संख्या में राहगीर भी रुक कर अपना गला तर करते हैं लेकिन विगत कई माह से खराब पड़े हैं। हैंडपंप का हाल लेने के लिए कोई आगे नहीं आया। लोगों ने बताया कि कई बार इस बात की शिकायत तहसील दिवस से लेकर उच्चाधिकारियों के पास की गई लेकिन अभी तक हैंडपंप की मरम्मत नहीं हुई जिसके कारण स्थानीय लोगों को बहुत परेशानी हो रही है। लोगों ने डीएम से सरकारी हैंडपंप के मरम्मत करवाने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी