प्रधानों में आक्रोश, डीडीओ पर कार्रवाई करें डीएम

जिले के प्रधान शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Jul 2020 10:20 PM (IST) Updated:Fri, 03 Jul 2020 10:54 PM (IST)
प्रधानों में आक्रोश, डीडीओ पर कार्रवाई करें डीएम
प्रधानों में आक्रोश, डीडीओ पर कार्रवाई करें डीएम

संत कबीरनगर : प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष अखंड प्रताप सिंह के नेतृत्व में जिले के प्रधान शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। पांच दिन पूर्व बिजली से झुलसे बालक के इलाज कराने के बजाय जांच जारी रखने वाले जिला विकास अधिकारी (डीडीओ) के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

प्रधानों ने कहा कि डीडीओ शिकायत पर जांच करने के लिए 29 जून को दोपहर के करीब एक बजे खलीलाबाद ब्लाक की ग्राम पंचायत भाटपार में गए थे। जांच के दौरान ये यहां के प्रधान व पंचायत सचिव को डांट-फटकार रहे थे। इसी बीच पांच वर्षीय अनमोल पुत्र सुधीर बिजली के चपेट में आकर झुलस गया। लोगों ने इनसे जांच बंदकर बालक के उपचार कराने की बात कही। डीडीओ पर इसका कोई असर नहीं पड़ा, उन्होंने कहा कि जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती तब तक कोई भी यहां से नहीं जाएगा। इसका परिणाम यह रहा कि इस बालक की मौके पर ही इलाज के अभाव में मौत हो गई। इस दौरान दामोदर पांडेय, एसके मिश्र, नबिउल्लाह, पृथ्वी, मानसिंह समेत बड़ी संख्या में प्रधान उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी