आरोपित प्रधानाध्यापक के हाजिर न होने पर नोटिस

संतकबीर नगर बेसिक शिक्षा विभाग के प्राथमिक विद्यालय नाथनगर में प्रधानाध्यापक पर गोरखपुर की एक

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 11:07 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 05:04 AM (IST)
आरोपित प्रधानाध्यापक के हाजिर न होने पर नोटिस
आरोपित प्रधानाध्यापक के हाजिर न होने पर नोटिस

संतकबीर नगर: बेसिक शिक्षा विभाग के प्राथमिक विद्यालय नाथनगर में प्रधानाध्यापक पर गोरखपुर की एक महिला शिक्षक के फर्जी अभिलेख पर नौकरी करने का आरोप है। स्पेशल टास्क फोर्स (एसडीएफ) की जांच में फर्जीवाड़ा मिलने पर आरोपित प्रधानाध्यापक नगमा खातून को 12 अक्टूबर को निलंबित किया गया। अब तक उपस्थित न होने पर बुधवार को बीएसए सत्येंद्र कुमार सिंह ने दोबारा नोटिस जारी की।

यह है मामला

जांच में प्राथमिक विद्यालय नाथनगर में तैनात महिला प्रधानाध्यापक नगमा खातून का शैक्षिक प्रमाण पत्र गोरखपुर के पाली ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय मुस्तफाबाद में वर्तमान में तैनात सहायक अध्यापक नगमा खातून पुत्री वाजिद अली निवासी रायगंज दक्षिणी गोरखपुर नाम पर मिला था। इस पर संबंधित प्रधानाध्यापक को 15 अक्टूबर तक साक्ष्य के उपस्थित होकर स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिया गया। कितु अभी तक उसका पता नहीं है।

फर्जी दस्तावेज पर नौकरी प्राप्त करने पर प्रधानाध्यापक नगमा खातून को निलंबित करके स्पष्टीकरण मांगा गया था। उपस्थित न होने पर सोमवार तक का समय दिया गया है। इसके बाद बर्खास्तगी की कार्रवाई की जाएगी।

सत्येंद्र कुमार सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी

chat bot
आपका साथी