डायरिया को रोकेगा नई वैक्सीन रोटावायरस

संतकबीर नगर : विभाग द्वारा चलने वाले नियमित टीकाकरण कार्यक्रम में रोटावायरस से होने वाले डायरिय

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Jun 2018 11:32 PM (IST) Updated:Mon, 25 Jun 2018 11:32 PM (IST)
डायरिया को रोकेगा नई वैक्सीन रोटावायरस
डायरिया को रोकेगा नई वैक्सीन रोटावायरस

संतकबीर नगर :

विभाग द्वारा चलने वाले नियमित टीकाकरण कार्यक्रम में रोटावायरस से होने वाले डायरिया की रोकथाम के लिए एक नई वैक्सीन रोटावायरस वैक्सीन का दिया जाएगा। स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा जुलाई माह से चलने वाले टीकाकरण के साथ दिया जाएगा।

यह जानकारी सीएमओ डा. अभयचंद्र श्रीवास्तव ने सोमवार को स्वास्थ्य भवन के सभागार में

चिकित्सकों को दी। डायरिया के रोकथाम के लिए रोटावायरस वैक्सीन पहले से कई देशों में और भारत में भी कुछ प्रदेशों में बच्चों को दी जा रही थी अब यह रोटावायरस वैक्सीन यह वैक्सीन भी पोलियो ड्राप की तरह ओरल है जिसकी पांच बूंद बच्चों को खुराक के रूप में पिलाई जाएंगी ।अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.जीएम शुक्ला ने बताया वैक्सीन के लांच होने से अब डायरिया से होने वाली मौतों पर काबू पा लिया जायेगा । हर पोलियो बूथ सेटरों पर यह वैक्सीन उपलब्ध रहेगी। जिसको पहला टीकाकरण के साथ ही देना है।

इस मौके पर जलज खरे, डा: केपी मिश्रा, एके सिन्हा,डा.ए रहमान आदि मौजूद रहे ।

chat bot
आपका साथी