आओ इंसेफ्लाइटिस से लड़ना सीखें

इंसेफ्लाइटिस जानकारी ही बचाव कार्यक्रम के तहत दैनिक जागरण द्वारा गुरुवार को भी चला। बचों ने जनजागरण करके दिमागी बुखार के सफाया करने की शपथ ली। स्वछता की अछी आदत अपनाकर घर व पास-पड़ोस में लोगों को जागरूक करने का आह्वान किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 19 Sep 2019 11:13 PM (IST) Updated:Thu, 19 Sep 2019 11:13 PM (IST)
आओ इंसेफ्लाइटिस से लड़ना सीखें
आओ इंसेफ्लाइटिस से लड़ना सीखें

संतकबीर नगर: इंसेफ्लाइटिस जानकारी ही बचाव कार्यक्रम के तहत दैनिक जागरण द्वारा गुरुवार को भी चला। बच्चों ने जनजागरण करके दिमागी बुखार के सफाया करने की शपथ ली। स्वच्छता की अच्छी आदत अपनाकर घर व पास-पड़ोस में लोगों को जागरूक करने का आह्वान किया। साथ ही 23 सितंबर को इंसेफ्लाइटिस जागरूकता रैली में सहभागी बनकर बीमारी को समूल से नष्ट करके जीवन बचाने की अपील की।

सूर्या इंटरनेशनल सीनियर सेकेंड्री स्कूल खलीलाबाद में जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित करते प्रबंध निदेशक डा. उदयप्रताप चतुर्वेदी ने कहाकि इंसेफ्लाइटिस से बचाव के सबसे पहला तरीका है कि जागरूक रहे। स्वयं स्वच्छ रखते हुए अपने आस-पास सफाई रखें। स्वयं जागरूक रहते हुए औरों को भी बचने का उपाय सुझाएं। उन्होंने कहाकि जागरण केवल समाचार पत्र ही नहीं सामाजिक सरोकारों से जुड़ा है। समाज को समय-समय पर जगाने टीम की भूमिका महत्वपूर्ण है।

निदेशक सविता चतुर्वेदी ने कहाकि दिमागी बुखार का सफाया, यह संकल्प हमारा इसे साकार करने के लिए एकजुटता से प्रयास करने की जरूरत है। सेमरियावा ब्लाक प्रमुख मुहमताज अहमद ने भी संबोधित किया।

गंगा देवी कपिलदेव तिवारी महाविद्यालय भुजैनी में गुरुवार को अभियान चला। छात्र-छात्राओं ने संकल्प लिया।

प्रबंधक अंकुर राज तिवारी ने कहाकि किसी व्यक्ति के लिए पेयजल स्वच्छता एवं स्वास्थ्य महत्वपूर्ण है। इंसेफेलाइटिस एक जानलेवा एवं खतरनाक बीमारी है जो भविष्य में मरीज को पूरी तरह से विकलांग बना देती है।प्राचार्य डा. वेदप्रकाश ने कहा कि जागरूकता से ही बीमारी नियंत्रित हुई है। मुख्य नियंता रंगनाथ त्रिपाठी, प्रमोद यादव, शैंलेंद्र चौधरी, वंदना यादव, इंद्रिया शुक्ल, सूर्यकांत पांडेय, अरशद आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी