बीएसए के निरीक्षण में मिली खामियां, आठ का वेतन बाधित

बीएसए सत्येंद्र कुमार ¨सह ने सोमवार को बघौली व खलीलाबाद ब्लाक के विद्यालयों में औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में प्राथमिक व उ'च प्राथमिक विद्यालय में शिकायत मिली। नामांकन के सापेक्ष ब'चों की उपस्थिति न मिलने पर नाराजगी जताते हुए फटकार लगाया। मध्याह्न भोजन, शिक्षा व्यवस्था में खामियां एवं शिक्षकों बिना सूचना अनुपस्थित मिलने पर एक प्रधानाध्यापक समेत आठ का वेतन/ मानदेय बाधित करते हुए स्पष्टीकरण मांगा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 04 Feb 2019 10:36 PM (IST) Updated:Mon, 04 Feb 2019 10:36 PM (IST)
बीएसए के निरीक्षण में मिली खामियां, आठ का वेतन बाधित
बीएसए के निरीक्षण में मिली खामियां, आठ का वेतन बाधित

संतकबीर नगर : बीएसए सत्येंद्र कुमार ¨सह ने सोमवार को बघौली व खलीलाबाद ब्लाक के विद्यालयों में औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय में शिकायत मिली। नामांकन के सापेक्ष बच्चों की उपस्थिति न मिलने पर नाराजगी जताते हुए फटकार लगाया। मध्याह्न भोजन, शिक्षा व्यवस्था में खामियां एवं शिक्षकों बिना सूचना अनुपस्थित मिलने पर एक प्रधानाध्यापक समेत आठ का वेतन/ मानदेय बाधित करते हुए स्पष्टीकरण मांगा।

बीएसए सुबह 10 बजे के करीब बघौली के प्राथमिक विद्यालय उनखास पहुंचे। यहां प्रभारी प्रधानाध्यापक रेनू यादव, शिक्षा मित्र शशिकला यादव अनुपस्थित मिली। शिक्षिका दिव्या यादव जो बीआरसी गई थी व शिक्षा मित्र शस्तीरा का वेतन व मानदेय बाधित कर दिया। 61 के सापेक्ष बच्चों की संख्या शून्य मिलने पर अनुपस्थिति का वेतन व मानदेय बाधित करते हुए स्पष्टीकरण मांगा।

प्रावि गुलरहिया में 106 के सापेक्ष 25 बच्चे उपस्थित मिलने स्पष्टीकरण मांगा। उच्च प्राथमिक विद्यालय गुलरहिया में 41 में 11 की उपस्थिति मिलने पर प्रधानाध्यापक चंद्रप्रकाश से स्पष्टीकरण मांगा।

उच्च प्राथमिक रसहरा में सहायक अध्यापक राजेश कुमार अनुपस्थति मिले। दोनों वेतन अग्रित आदेश तक बाधित कर 41 में 14 की उपस्थिति पर प्रभारी स्पष्टीकरण मांगा।

खलीलाबाद ब्लाक में प्राथमिक विद्यालय बनकटिया में प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रियंका पाठक से जानकारी ली। यहां 98 के सापेक्ष 10 बच्चों की उपस्थित मिले। एमडीएम न बनने पर चेतावनी दी। शिक्षा मित्र रेनू व सविता ¨सह के अनुपस्थित मिलने पर मानदेय बाधित करते हुए स्पष्टीकरण मांगा। निरीक्षण में जिला समन्वयक एमडीएम धीरेंद्र प्रताप चंद ने एमडीएम से संबंधित जानकारी ली।

chat bot
आपका साथी