क्षतिग्रस्त गेट के चलते हादसों का डर

सेमरियावां ब्लाक का मुख्य गेट लगभग तीन माह से टूटा हुआ है। जिससे हादसों का डर बना रहता है। क्षतिग्रस्त गेट से पशु अस्पताल बाल विकास परियोजना कार्यालय के अलावा ब्लाक कर्मचारी हर दिन आते-जाते हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Jan 2020 11:38 PM (IST) Updated:Sun, 19 Jan 2020 11:38 PM (IST)
क्षतिग्रस्त गेट के चलते हादसों का डर
क्षतिग्रस्त गेट के चलते हादसों का डर

संतकबीर नगर: सेमरियावां ब्लाक का मुख्य गेट लगभग तीन माह से टूटा हुआ है। जिससे हादसों का डर बना रहता है।

क्षतिग्रस्त गेट से पशु अस्पताल, बाल विकास परियोजना कार्यालय के अलावा ब्लाक कर्मचारी हर दिन आते-जाते हैं। इसके अलावा दूर दराज से सैंकड़ों लोगों का भी इसी रास्ते आवागमन होता है। गेट से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीज भी दिन-रात आते-जाते हैं। ब्लाक के अधिकारियों की नजर इस पर नहीं पड़ रही है। क्षेत्र के मोहम्मद अफजल, रियाज अहमद, शमशेर अली, राजेश कुमार ने कहा कि सड़क पर गुजरने वाले वाहन से टूटे गेट में कंपन होने लगता है। इन्होंने ब्लाक के अधिकारियों से टूटे गेट को ठीक कराने की मांग की है। बीडीओ आरके चतुर्वेदी ने कहा कि इसे जल्द ठीक करा दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी