मदरसा बोर्ड: दो पालियों में 797 शिक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा

मदरसा बोर्ड की परीक्षा गुरुवार को दो पालियों में हुई। पहली पाली में सुबह के आठ बजे से ग्यारह बजे तक हुई परीक्षा में मुंशी व मौलवी के 670 शिक्षार्थी अनुपस्थित रहे जबकि दूसरी पाली में दोपहर के दो बजे से शाम के पांच बजे तक चली परीक्षा में आलिम कामिल व फाजिल के 127 शिक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Feb 2019 10:59 PM (IST) Updated:Thu, 21 Feb 2019 10:59 PM (IST)
मदरसा बोर्ड: दो पालियों में 797 शिक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा
मदरसा बोर्ड: दो पालियों में 797 शिक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा

संतकबीर नगर: मदरसा बोर्ड की परीक्षा गुरुवार को दो पालियों में हुई। पहली पाली में सुबह के आठ बजे से ग्यारह बजे तक हुई परीक्षा में मुंशी व मौलवी के 670 शिक्षार्थी अनुपस्थित रहे जबकि दूसरी पाली में दोपहर के दो बजे से शाम के पांच बजे तक चली परीक्षा में आलिम, कामिल व फाजिल के 127 शिक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इस प्रकार दोनों पालियों में कुल 797 शिक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। प्रत्येक केंद्र में एक स्टैटिक मजिस्ट्रेट परीक्षा शुरु होने से लेकर खत्म होने तक जमे रहे। सेक्टर मजिस्ट्रेट व सचल दस्ते ने परीक्षा केंद्रों का भ्रमण कर जायजा लिया।

पहली पाली में मुंशी के पंजीकृत 1,005 में से 665 उपस्थित व 340 अनुपस्थित, मौलवी के पंजीकृत 1,168 में से 838 उपस्थित व 330 अनुपस्थित रहे। इस प्रकार पहली पाली में मुंशी व मौलवी(हाईस्कूल) के कुल पंजीकृत 2,173 की जगह 1,503 उपस्थित व 670 अनुपस्थित रहे। जबकि दूसरी पाली में पंजीकृत 1,140 की तुलना में 1,013 ने परीक्षा दी, जबकि 127 शिक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। इसमें आलिम(इंटरमीडिएट) के 538 में से 85 अनुपस्थित, कामिल(स्नातक) के 485 में से 31 अनुपस्थित, फाजिल(परास्नातक) के 117 में से 11 शिक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इस दिन एक भी नकलची पकड़े नहीं गए। मदरसा बोर्ड परीक्षा के लिए जिले में कुल 15 परीक्षा केंद्र बने हैं। नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट-तीन, स्टैटिक मजिस्ट्रेट-15, केंद्र व्यवस्थापक-15 व अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक-15 नामित किए गए हैं।

chat bot
आपका साथी