अध्यक्ष पद के आठ, महामंत्री के छह दावेदार

हीरालाल रामनिवास स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्रसंघ में शनिवार को नामांकन वापस लेने का समय था। निर्धारित समय तक उपाध्यक्ष पद पर केवल एक दावेदार मनीष कुमार यादव पुत्र फूलदेव यादव बीए प्रथम वर्ष ने पर्चा वापस लिया। इसके बाद सभी 22 उम्मीदवारों की सूची जारी हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Aug 2018 11:42 PM (IST) Updated:Sat, 25 Aug 2018 11:42 PM (IST)
अध्यक्ष पद के आठ, महामंत्री के छह दावेदार
अध्यक्ष पद के आठ, महामंत्री के छह दावेदार

संतकबीर नगर : हीरालाल रामनिवास स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्रसंघ में शनिवार को नामांकन वापस लेने का समय था। निर्धारित समय तक उपाध्यक्ष पद पर केवल एक दावेदार मनीष कुमार यादव पुत्र फूलदेव यादव बीए प्रथम वर्ष ने पर्चा वापस लिया। इसके बाद सभी 22 उम्मीदवारों की सूची जारी हो गई है। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महामंत्री व पुस्तकालय मंत्री के कुल चार मुख्य पदों के साथ वाणिज्य संकाय में एक पद के लिए चुनाव होगा। संकाय प्रतिनिधि के 18 पदों पर कोई दावेदार नहीं है इसमें छह पद छात्राओं के आरक्षित है।

छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए सर्वाधिक आठ, उपाध्यक्ष पर चार, महामंत्री पद पर छह, पुस्तकालय मंत्री पद पर दो उम्मीदवार है। 19 संकायों में केवल स्नातक वाणिज्य संकाय में दो भाग्य आजमा रहे हैं।

मुख्य चुनाव अधिकारी डा. विजय कृष्ण ओझा ने बताया कि 23 पदों में चार मुख्य पदों के साथ पांच पदों के लिए मतदान कराया जाएगा।

प्राचार्य डा. दिग्विजय नाथ पांडेय के दिशा निर्देशन में नियंता डा. प्रताप विजय कुमार, सहायक चुनाव अधिकारी डा. लालचंद यादव, डा. पूर्णेश नारायण ¨सह, डा. ब्रजेश कुमार ¨सह सहित अनेक शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मियों तैयारी में जुटे है।

--------

विभिन्न पदों के ये उम्मीदवार अध्यक्ष पद के परास्नातक प्रथम वर्ष राजनीति शास्त्र के अंशुमान ¨सह,बी.काम द्वितीय वर्ष के अमरेंद्र त्रिपाठी,एमए प्रथम वर्ष भूगोल के

अवनीश कुमार, बीए तृतीय वर्ष के

दिलशाद खान, एमए द्वितीय वर्ष ¨हदी के दुर्गेश कुमार, एमए प्रथम वर्ष समाजशास्त्र के प्रमोद कुमार गुप्ता, एमए भूगोल के प्रवीन कुमार, एमए प्रथम वर्ष ¨हदी के सतीश यादव उम्मीदवार हैं।

उपाध्यक्ष पद के लिए एमए द्वितीय वर्ष प्राचीन इतिहास के कृष्ण चंद्र पांडेय, बीए प्रथम के मनीष यादव, एमए समाजशास्त्र श्रेयांश चौधरी,बीए द्वितीय वर्ष के विशाल कुमार ¨सह ने दावेदारी की है। महामंत्री पद पर अभिनेश कुमार -एमए द्वितीय प्राचीन इतिहास, किशन पाल बीए द्वितीय,नवीन चंद्र शुक्ल-बीएससी तृतीय गणित, मोहम्मद नाजिम -बीए द्वितीय, राजेंद्र प्रसाद बीए द्वितीय, रामरतन -बी.एससी प्रथम गणित तथा पुस्तकालय मंत्री पद पर दिव्यांशु नाथ पाठक बी.काम द्वितीय, संस्कार मिश्रा बीए तृतीय तथा

संकाय प्रतिनिधि स्नातक वाणिज्य

अनुराग उपाध्याय -प्रथम वर्ष,

इंजमामुल हक -द्वितीय वर्ष ने दावेदारी की है।

30 को होगा मतदान

महाविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में 30 अगस्त को सुबह नौ बजे से दो बजे तक मतदान होगा। इसके मतगणना व परिणाम की घोषणा करके शपथ दिलाई जाएगी।

---------

2528 विद्यार्थी करेंगे मतदान

महाविद्यालय में कुल 2528 विद्यार्थी मतदाता है। इसमें 1409 छात्रा व 1119 छात्र शामिल है। छात्राओं की संख्या अधिक होने के बाद भी दावेदारी नहीं है।

chat bot
आपका साथी