खजनी व आलापुर के एआरओ जल्द दें जरूरी सूचना: डीईओ

जिला निर्वाचन अधिकारी(डीईओ) रवीश गुप्त की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई। इस बैठक में सहायक निर्वाचन अधिकारी(एआरओ)बनाए गए मेंहदावल खलीलाबाद धनघटा खजनी व आलापुर के एसडीएम ने भाग लिया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Apr 2019 11:12 PM (IST) Updated:Tue, 16 Apr 2019 11:12 PM (IST)
खजनी व आलापुर के एआरओ जल्द दें जरूरी सूचना: डीईओ
खजनी व आलापुर के एआरओ जल्द दें जरूरी सूचना: डीईओ

संतकबीर नगर: जिला निर्वाचन अधिकारी(डीईओ) रवीश गुप्त की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई। इस बैठक में सहायक निर्वाचन अधिकारी(एआरओ)बनाए गए मेंहदावल, खलीलाबाद, धनघटा, खजनी व आलापुर के एसडीएम ने भाग लिया। डीईओ ने संतकबीरनगर संसदीय क्षेत्र के इन पांचों एआरओ को पारर्दिशता एवं निष्पक्षता के साथ शांतिपूर्वक मतदान कराने के निर्देश दिए। सभी तहसीलों में एकल खिड़की व्यवस्था लागू करने को कहा ताकि प्रत्याशियों को जनसभा, जुलूस, वाहन, रैली करने की अनुमति कम समय में एक स्थान से प्राप्त हो जाए। चुनाव से संबंधित सभी महत्वपूर्ण सूचनाएं समय-समय पर निर्वाचन कार्यालय को भेजते रहने को कहा।

डीईओ ने कहाकि 22 अप्रैल को सामान्य प्रेक्षक आएंगे, इसमें सभी एआरओ की उपस्थिति अनिवार्य है। इन्होंने खजनी व आलापुर के एआरओ से कहाकि वे अपनी विधानसभा मानचित्र, दिव्यांग मतदाताओं की सूची, बूथों पर आवश्यक सुविधाओं की स्थिति, र्सिवस वोटर का विवरण, वल्नरेवल व क्रिटिकल बूथ की सूची, हल्के एवं भारी वाहन की सूचना जल्द दें। इसे सामान्य प्रेक्षक को उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा इन्होंने खजनी व आलापुर में कार्य कर रही व्यय अनुवीक्षण टीमों का विवरण तथा एकल खिड़की के नोडल अधिकारियों की सूची भी उपलब्ध कराने को कहा। इस बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी रणविजय सिंह, एआरओ एसपी सिंह, प्रमोद कुमार, प्रेम प्रकाश अजोर, सरोज कुमार तथा तहसीलदार खजनी उपस्थित रहे।

------------

chat bot
आपका साथी