सभी सीएचसी व पीएचसी पर बनेगा कोरोना हेल्प डेस्क

सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) पर कोरोना हेल्प डेस्क बनाया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Jun 2020 11:45 PM (IST) Updated:Mon, 22 Jun 2020 11:45 PM (IST)
सभी सीएचसी व पीएचसी पर बनेगा कोरोना हेल्प डेस्क
सभी सीएचसी व पीएचसी पर बनेगा कोरोना हेल्प डेस्क

संत कबीरनगर : कोरोना के संक्रमण से फैली महामारी की रोकथाम के लिए अब जिले सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) पर कोरोना हेल्प डेस्क बनाया जाएगा। यह हेल्प डेस्क ओपीडी के बाहरी क्षेत्र में बनेगा। यहां अस्पताल में आने वाले मरीजों और तीमारदारों की जांच की जाएगी।

सीएमओ डा. हरगोविन्द सिंह ने बताया कि कोरोना के संक्रमण के चलते देश में लगभग ढ़ाई माह तक लॉकडाउन रहा। सभी अस्पतालों पर इमरजेंसी छोड़ अन्य सुविधाएं बंद रहीं। अब सीएचसी-पीएचसी पर ओपीडी शुरू हो गई है। यहां हर मरीज व तीमारदारों की कोरोना संक्रमण की जांच के लिए अलग व्यवस्था की जा रही है। हेल्प डेस्क पर कोरोना से बचाव के सभी उपकरण उपलब्ध कराए जा रहे हैं। हालांकि यह जांच प्रारंभिक लक्षणों की होगी। संदिग्ध मिले लोगों के स्वाब के नमूने मेडिकल कॉलेज गोरखपुर भेजे जाएंगे। एक दो दिन में ही हर अस्पतालों पर यह कार्य आरंभ हो जाएगा। अस्पताल पर आने वाले मरीजों की इंफ्रारेड थर्मामीटर से स्क्रीनिंग होगी। एक के साथ एक ही तीमारदार को रहने की अनुमति होगी। सभी को मास्क लगाना अनिवार्य होगा। सदी जुकाम और खांसी से पीड़ित मरीजों की जांच अलग से होगी।

chat bot
आपका साथी