शौचालय के ऊपर पुआल देख चौंके सीडीओ

इस पर भड़के सीडीओ ने लाभार्थी से पुआल उतारने के लिए कहे -स्वछता का महत्व बताते हुए इसके उपयोग के लिए प्रेरित किए

By JagranEdited By: Publish:Wed, 26 Feb 2020 10:41 PM (IST) Updated:Thu, 27 Feb 2020 06:07 AM (IST)
शौचालय के ऊपर पुआल देख चौंके सीडीओ
शौचालय के ऊपर पुआल देख चौंके सीडीओ

संत कबीरनगर: सीडीओ डा. बब्बन उपाध्याय बुधवार को नाथनगर ब्लाक के ग्राम पंचायत-महोबरा में पहुंचे। इस ग्राम पंचायत के राजस्व गांव पुत्सर में एक शौचालय के ऊपर पुआल देख सीडीओ चौंक पड़े। इस पर नाराजगी जताते हुए इन्होंने तुरंत लाभार्थी को पुआल उतारने को कहे। स्वच्छता का महत्व बताते हुए शौचालय का उपयोग करने के लिए लाभार्थी को प्रेरित भी किए। सीडीओ ने इस ग्राम पंचायत के राजस्व गांव पुत्सर में साफ-सफाई की स्थिति पर संतोष जताया। इस ग्राम पंचायत में कुल 295 शौचालय का पैसा भेजने, सभी का निर्माण कर लेने और शौचालयों का प्रयोग होने की बात कही गई। सीडीओ आगे बढ़ने पर देखे कि एक शौचालय के ऊपर पुआल रखा हुआ है, यह देखकर सीडीओ भड़क गए। इन्होंने लाभार्थी को फटकार लगाते हुए तुरंत पुआल हटाने के निर्देश दिए। कुछ शौचालयों के दरवाजे और कुंडियां क्षतिग्रस्त मिलने पर इसे तत्काल ठीक कराने को कहे। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत कुछ लाभार्थियों के वहां छत तो लगी थी लेकिन मकान में प्लास्टर का काम नहीं हुआ था, नाम पट्टिका लगा हुआ नहीं मिला। इस पर इन्होंने प्रधान व सचिव को इस कमी को दूर करने को कहे। इसके पहले सीडीओ ने गांव में 14 वें वित्त से बने तीन इंटरलाकिग सड़कों की जांच की। इसमें लगे ईटों की गुणवत्ता देखी। जांच के दौरान प्रधान, पंचायत सचिव किशन यादव, केशव दास के अलावा तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।

------------

chat bot
आपका साथी