गुस्सा बरकरार, पाक का पुतला जलाया

जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर अवंतीपोरा के पास गोरीपोरा में गुरुवार को जैश आतंकी के आत्मघाती हमले में 44 जवानों के शहीद होने पर रविवार को भी कबीरनगरी का गुस्सा शांत नहीं हुआ। देशभक्ति गीत जो शहीद हुए है उनकी जरा याद करों कुर्बानी, वंदे मातरम की गूंज से नमन किया गया। शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Feb 2019 11:10 PM (IST) Updated:Sun, 17 Feb 2019 11:10 PM (IST)
गुस्सा बरकरार, पाक का पुतला जलाया
गुस्सा बरकरार, पाक का पुतला जलाया

संतकबीर नगर : जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर अवंतीपोरा के पास गोरीपोरा में गुरुवार को जैश आतंकी के आत्मघाती हमले में 44 जवानों के शहीद होने पर रविवार को भी कबीरनगरी का गुस्सा शांत नहीं हुआ। देशभक्ति गीत जो शहीद हुए है उनकी जरा याद करों कुर्बानी, वंदे मातरम की गूंज से नमन किया गया। शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। शहर में सुबह युवाओं ने पाकिस्तान प्रधानमंत्री का पुतला लेकर जुलूस निकाला। नारेबाजी करते हुए पुतला जलाया। बंगलाताल के निकट युवाओं ने जुलूस निकाल कर प्रदर्शन किया। पुतला जलाकर नारेबाजी की। इस मौके दिव्यांश दूबे, नीरज, अंसित, विनोद कुमार आदि मौजूद रहे।

----

मदरसा शिक्षकों ने की ¨नदा

बखिरा : मदरसा दारुलउलूम अहलेसुन्नत तनवीरूल स्लाम अमरडोभा में रविवार को शिक्षकों व बच्चों ने श्रद्धांजलि दी। मौन धारण करके आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

इमाम अली, सैखुल हदीश के नेतृत्व सभा में अटेवा जिला प्रभारी अमीन अहमद ने संबोधित किया। शब्बीर अहमद, मो. नाजिम,मो: हबीवुर रहमान, रहीमुद्दीन, यार अल्वी, मोहम्मद अरशद, मो.रजा, निसार अहमद, सुहेल,इस्तिहाक, मेराज अहमद, जुबेर,मोहम्मद उस्मान, अजीजी, अंसार अहमद गुलाम, मोहिउद्दीन आदि मौजूद रहे।

इसी क्रम में लेडुआ महुआ- अमरडोभा के अल्पसंख्यक समाज के लोगों पाक पीएम का पुतला जलाकर विरोध जताया। शमीम अख्तर अंसारी, प्रधान तरकुलवा तुफेल अहमद, नुरूल्लाह,डा. मुमताज, वसी अहमद, अब्दुल शबूर,नबी उल्लाह, सरवर रजा, मो:आसिफ, जमील अहमद, नदीम, हाशिम,मो: शमीम, सुलेमान,सफीक,मुनव्वर आरिफ, अहमद उर्फ पप्पु,माजिद,जाहिद,जमील, अब्दुल सलाम मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी