क्षेत्र पंचायत की बैठक में 60 लाख 75 हजार की कार्ययोजना स्वीकृत

पौली ब्लाक सभागार में शुक्रवार को क्षेत्र पंचायत की बैठक ब्लाक प्रमुख शोभा देवी की अध्यक्षता में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 09 Oct 2020 10:37 PM (IST) Updated:Fri, 09 Oct 2020 10:37 PM (IST)
क्षेत्र पंचायत की बैठक में 60 लाख 75 हजार की कार्ययोजना स्वीकृत
क्षेत्र पंचायत की बैठक में 60 लाख 75 हजार की कार्ययोजना स्वीकृत

संतकबीर नगर : पौली ब्लाक सभागार में शुक्रवार को क्षेत्र पंचायत की बैठक ब्लाक प्रमुख शोभा देवी की अध्यक्षता में हुई। विचार विमर्श के बाद 42 परियोजनाओं पर कुल 60 लाख 75 हजार रुपए व्यय किए जाने का प्रस्ताव स्वीकृत हुआ।

एडीओ पंचायत दिनेश राय ने पूर्व के वित्तीय वर्ष में करवाए गए कार्यों का विवरण पढ़कर सुनाया। मौजूद क्षेत्र पंचायत सदस्यों व ग्राम प्रधानों ने इसकी पुष्टि की। उन्होंने बताया कि ब्लाक क्षेत्र में आनलाइन पीएम आवास प्लस की प्रथम सूची के अनुसार 56 ग्राम पंचायतों में कुल 1586 आवास के लाभार्थियों को चयनित किया गया है। 103 ग्राम सभाओं में एलआरएम योजना के तहत 24 समूह पंजीकृत हैं। राज्य वित्त, चौदहवां वित्त, वृद्धा, विधवा व विकलांग पेंशन सहित विकास कार्यों व शौचालयों की भी जानकारी सदन में मौजूद सदस्यों को दी गई। इसके बाद सदस्यों से प्रस्ताव जमा करने को कहा गया। जमा प्रस्ताव लगभग 60 लाख 75 हजार का रहा। मौके पर खंड विकास अधिकारी आरके चतुर्वेदी, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि राममिलन यादव, चंद्रप्रकाश तिवारी, उमेश सिंह, शंभू यादव,कल्पनाथ यादव,पिटू यादव आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी