1870 युवाओं समेत 2620 को लगा टीका

42 सौ लक्ष्य के सापेक्ष 61.19 फीसद को लगा टीका

By JagranEdited By: Publish:Sat, 26 Jun 2021 11:04 PM (IST) Updated:Sat, 26 Jun 2021 11:04 PM (IST)
1870 युवाओं समेत 2620 को लगा टीका
1870 युवाओं समेत 2620 को लगा टीका

संतकबीर नगर : जनपद में शनिवार को 11 स्वास्थ्य केंद्रों पर टीका लगा। निर्धारित लक्ष्य 42 सौ के सापेक्ष 1870 युवाओं समेत कुल 2620 को टीका लगाया गया। जो लक्ष्य की तुलना में 61.19 फीसद रहा। हैंसर बाजार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सर्वाधिक 559 ने टीका लगवाया। इसमें 429 युवा भी शामिल रहे। सभी केंद्रों पर स्वच्छता के साथ शारीरिक दूरी का पालन कराने का उचित इंतजाम रहा।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी एस. रहमान ने बताया कि कोविड-19 से बचाव के लिए टीका लगाया जा रहा है। 2400 युवाओं में 1870 व 45 वर्ष से अधिक आयु सीमा के लिए 18 सौ का लक्ष्य रखा गया था। जिला अस्पताल, छह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) व तीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) में टीका लगा। यहां इतने को लगा टीका

केंद्र : लगे टीके

सीएचसी खलीलाबाद : 401

पीएचसी पौली : 120

सीएचसी नाथनगर : 330

सीएचसी सांथा : 170

सीएचसी सेमरियावां : 100

सीएचसी मेंहदावल : 329

सीएचसी हैंसर बाजार : 559

जिला चिकित्सालय: 280

पीएचसी बेलहरकलां : 150

पीएचसी बघौली : 140

पीएचसी बखिरा : 50

योग : 2620 बखिरा में उत्साह से लगवाया टीका

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बखिरा में शनिवार को टीकाकरण हुआ। यहां 45 वर्ष से अधिक आयु के 50 लोगों को टीका लगाया गया। लोगों के उत्साह के चलते यहां शत प्रतिशत लक्ष्य की पूर्ति हुई। डा. सदफ शकील ने बताया पीएचसी पर लोग आकर पूरे उत्साह के साथ टीका लगवा रहे हैं। टीकाकरण को गति देने के लिए गांव-गांव में कैंप लगाकर टीकाकरण किया जा रहा है। जिले में मात्र कोरोना के 23 एक्टिव केस

संतकबीर नगर : जनपद कोरोना मुक्त होने की ओर तेजी से बढ़ रहा है। संक्रमितों की रफ्तार थम गई है। जिले में अब मात्र 23 एक्टिव केस बचे हैं। शनिवार को मात्र दो की रिपोर्ट संक्रमित आई है। जबकि छह लोग स्वस्थ हुए हैं। जांच रिपोर्ट में 1980 लोग निगेटिव मिले हैं। जनपद के नौ ब्लाकों में से आठ में एक भी संक्रमित नहीं मिले हैं। मात्र हैंसर बाजार ब्लाक में एक संक्रमित मिला है। दूसरा संक्रमित अन्य जनपद का है, जिसकी जांच यहां हुई थी।

अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. मोहन झा ने बताया कि जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से घटी है। जून माह के अधिकतर दिनों में संक्रमितों की संख्या इकाई में ही मिल रही है। संक्रमित मिलने से अधिक लोग ठीक भी हो रहे हैं। जिले में अभी तक 8143 संक्रमित मिल चुके हैं, जिसमें से 8024 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। इसके साथ ही जिला अस्पताल में बने कोविड वार्ड में मात्र एक का इलाज चल रहा है। गोरखपुर मेडिकल कालेज व अन्य जगहों पर छह और लखनऊ में जिले के दो संक्रमितों की दवा हो रही है। इसके साथ ही 12 लोग अपने घरों में रहकर इलाज कर रहे हैं। जांच के लिए लखनऊ केजीएमसी भेजे गए आरटीपीसीआर की 1538 लोगों की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है।

chat bot
आपका साथी