21 मई तक जिले में लगी रहेगी धारा 144

संतकबीर नगर: जनपद में 22 मार्च से 21 मई 2017 तक धारा 144 लगा रहेगा। जिला मजिस्ट्रेट रमाकांत पाण्डेय

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Mar 2017 10:26 PM (IST) Updated:Fri, 24 Mar 2017 10:26 PM (IST)
21 मई तक जिले में लगी रहेगी धारा 144
21 मई तक जिले में लगी रहेगी धारा 144

संतकबीर नगर: जनपद में 22 मार्च से 21 मई 2017 तक धारा 144 लगा रहेगा। जिला मजिस्ट्रेट रमाकांत पाण्डेय ने इस आशय का दिशा-निर्देश एसपी, सभी एसडीएम, तहसीलदार व अन्य अधिकारियों को जारी कर दिया है। चूंकि माध्यमिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद-उत्तर प्रदेश द्वारा 16 मार्च से 21 अप्रैल 2017 तक हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा कराई जा रही है। इसके अलावा चार अप्रैल को रामनवमी, 11 अप्रैल को मो.हजरत अली का जन्म दिन, 14 अप्रैल को डा.भीमराव अंबेडकर का जन्म दिवस, 28 अप्रैल को परशुराम जयंती, 10 मई को बुद्ध पूर्णिमा, 12 मई को शब-ए-बारात है। इसलिए शांति-व्यवस्था कायम रखने के लिए डीएम ने यह कदम उठाया है।

धारा 144 लगे रहने तक किसी भी सार्वजनिक स्थल पर पांच या पांच से अधिक व्यक्तियों का समूह एक जगह नहीं रहेगा। बगैर अनुमति के कोई भी व्यक्ति, राजनीतिक दल अथवा संगठन के धरना-प्रदर्शन, घेराव, चक्का जाम, सभा-जुलूस आदि नहीं करेंगे। आग्नेयास्त्र, बंदूक, रायफल, पिस्तौल, रिवाल्वर, तलवार, कटार, गुप्ती, चाकू, त्रिशूल सहित अन्य अस्त्र-शस्त्र लेकर नहीं चलेंगे। सिर्फ सिख समुदाय के लोग ही कृपाण, बुजुर्ग व दिव्यांग आदि सहारे के लिए छड़ी अथवा लाठी का प्रयोग कर सकेंगे। परीक्षा केंद्रों पर ड्यूटी पर तैनात अधिकारी व कर्मचारी के अलावा अन्य कोई व्यक्ति 200 मीटर की परिधि के अंदर प्रवेश नहीं करेगा। यह जानकारी एडीएम सत्येंद्रनाथ शुक्ल ने दी है।

chat bot
आपका साथी