शराब की दुकान को लेकर भड़कीं महिलाएं

संतकबीर नगर : कोतवाली क्षेत्र के समरधीर स्थित सरकारी शराब की दुकान को आबादी के बीच स्थापित कराए जान

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Mar 2017 10:21 PM (IST) Updated:Fri, 24 Mar 2017 10:21 PM (IST)
शराब की दुकान को लेकर भड़कीं महिलाएं
शराब की दुकान को लेकर भड़कीं महिलाएं

संतकबीर नगर : कोतवाली क्षेत्र के समरधीर स्थित सरकारी शराब की दुकान को आबादी के बीच स्थापित कराए जाने की भनक लगते ही शुक्रवार को नगर के मोहल्ला मोहनलालपुर की महिलाएं भड़क गईं और विरोध में प्रदर्शन किया। मामले की जानकारी होने पर मौके पर पहुंचे नगर चेयरमैन को स्थिति से अवगत कराते हुए दुकान को स्थापित न कराये जाने की मांग से संबंधित डीएम को संबोधित ज्ञापन सौंपा। मौके पर एलआइयू भी मौजूद रही।

न्यायालय के आदेश के क्रम में राष्ट्रीय राजमार्ग के पांच सौ मीटर की दूरी पर कोई भी शराब की दुकान न होने का आदेश है, जिसको देखते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग के समरधीर चौराहे पर स्थित सरकारी शराब की दुकान को हटाने के उद्देश्य से नगर के मोहल्ला मोहनलालपुर में जगह तलाशी जा रही थी कि इसी बीच मोहल्ले की महिलाओं को जानकारी होने पर महिलाएं भड़क गईं और दुकान को आबादी के बीच स्थापित कराए जाने के विरोध में प्रदर्शन किया। मामले की जानकारी होने पर नगर चेयरमैन अश्विनी कुमार गुप्त ने मौके पर पहुंच कर महिलाओं की समस्या सुनीं। जानकारी होते ही एलआइयू के लोग भी मौके पर पहुंच गए। दोनों की मौजूदगी में महिलाओं ने अपनी समस्या से संबंधित डीएम को संबोधित ज्ञापन सौंपा। रघुनन्दन, विपिन कुमार श्रीवास्तव, दुखनी देवी, जसमती देवी, मुगुना देवी, सोनमती देवी, संतोला देवी, लक्ष्मीना,ज्ञानमती देवी, चानमती देवी, सुनीता देवी, कुसुम, चंद्रिका देवी, गौरी देवी, मन्ना देवी, राजकुमारी, झीबला देवी, अनीता देवी, कमल, मीरा, रम्भा देवी के अलावा दर्जन भर महिलाओं ने विरोध दर्ज कराया है।

chat bot
आपका साथी