बीजेपी छोड़ किसी दल से गठबंधन : डा. अय्यूब

संतकबीर नगर: पीस पार्टी, राष्ट्रीय महान दल और निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं की संयुक्त बैठक शुक्रवार

By Edited By: Publish:Fri, 21 Oct 2016 11:04 PM (IST) Updated:Fri, 21 Oct 2016 11:04 PM (IST)
बीजेपी छोड़ किसी दल से गठबंधन : डा. अय्यूब

संतकबीर नगर: पीस पार्टी, राष्ट्रीय महान दल और निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं की संयुक्त बैठक शुक्रवार को मेहदावल कस्बे में हुई। इस दौरान पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. अय्यूब ने कहा कि भाजपा देश में उन्माद पैदा करके वोटों का ध्रुवीकरण करने का प्रयास कर रही है। पीस पार्टी और उनके गठबंधन का प्रदेश में सरकार बनाने के लिए भाजपा को छोड़कर किसी भी दल से समझौता संभव है।

डा. अय्यूब ने कहा कि प्रदेश में चुनाव को लेकर उनका गठबंधन पूरी तरह से एकजुट होकर जीत दर्ज करने के लिए लोगों को जोड़ने का कार्य कर रहा है। उनके गठबंधन का एक साझा लक्ष्य समाज के दबे कुचले लोगों को उनका हक दिलाने का है। आजादी के बाद से अभी तक अल्पसंख्यक समाज को उनका हक नहीं मिल सका है। इसी प्रकार समाज के पिछड़े तबकों में भी अनेक वर्ग अधिकारों से वंचित हैं। तीन तलाक के मामले को लेकर उन्होने भाजपा को निशाने पर लेते हुए कहा कि यह समाज की बेहतरी के लिए नहीं बल्कि राजनीति के तहत किया जा रहा है। केंद्र सरकार पर उन्होने सर्जिकल स्ट्राइक के नाम पर वोट की फसल काटने का प्रयास करने का आरोप लगाया। उन्होने कहा कि जिले में मेहदावल और खलीलाबाद से पीस पार्टी और धनघटा से निषाद पार्टी का प्रत्याशी होगा जिसे गठबंधन के सभी दल के कार्यकर्ताओं द्वारा एकजुट होकर जिताने का कार्य किया जाएगा। उन्होने कहा कि अभी आगे उनका गठबंधन और भी बड़े निर्णय ले सकता है। निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. संजय निषाद ने कहा कि महाराष्ट्र की तरह ही निषाद पार्टी प्रदेश में आरक्षण की मांग कर रही है। उन्होंने कहा कि गोरखपुर जिले की सात सीटों में निषाद पार्टी, पीस पार्टी और राष्ट्रीय महान दल एक-एक सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। इस दौरान भूरे खान, सतीश साहनी, जाहिद अली, तुफैल अहमद सलमानी, प्रवीण निषाद,विनय साहू दिवाकर निषाद, जावेद अनवर, विश्वनाथ निषाद मो. सिद्दीकी समेत अनेक लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी