आश्वासन पर आशाओं का धरना समाप्त

संतकबीर नगर : आशाओं का कार्यबहिष्कार व धरना बुधवार को सातवें दिन समाप्त हो गया। दिन भर धरना के बाद म

By Edited By: Publish:Wed, 28 Sep 2016 10:42 PM (IST) Updated:Wed, 28 Sep 2016 10:42 PM (IST)
आश्वासन पर आशाओं का धरना समाप्त

संतकबीर नगर : आशाओं का कार्यबहिष्कार व धरना बुधवार को सातवें दिन समाप्त हो गया। दिन भर धरना के बाद मुख्य चिकित्साधिकारी के आश्वासन पर आशा बहुएं मानीं। इसके साथ सीएचसी व पीएचसी पर पिछले सात दिन से चल रहा धरना से आशा कार्य पर लौट गई।

राज्य महिला आशा स्वास्थ्य संघ जिलाध्यक्ष व प्रांतीय मंत्री माया ¨सह व जिला महामंत्री सरोज यादव के

नेतृत्व में सीएचसी पर धरना में मानदेय बढ़ने व समस्याओं के निराकरण के आश्वासन पर धरना समाप्त हो गया। पदाधिकारियों का कहना था कि सात दिनों से लगातार आंदोलन किया जा रहा है। आश्वासन पर आंदोलन स्थगित कर दिया गया है। वहीं इस दौरान आशा बहुओं के समर्थन में पूर्व ब्लाक प्रमुख और भाजपा के खलीलाबाद विधानसभा के पूर्व भाजपा प्रत्यशी दिग्विजय नरायण चतुर्वेदी उर्फ जय चौबे भी पहुंचे। उन्होंने कहा कि आशा बहुओं के समर्थन में वह पूरी मजबूती के साथ खड़े हैं। इस संबंध में उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी से भी बात की।

इस मौके पर संरक्षक बालगो¨वद ¨सह, रमेश चंद्र पांडेस, ¨वद्रावती देवी, उर्मिला देवी, शशिकला, संगीता,

बाता देवी, संजना आदि मौजूद रहीं।

------------

chat bot
आपका साथी