आंगनबाड़ी संगठन के जिलाध्यक्ष व लाक अध्यक्षों को नोटिस

संतकबीर नगर: निदेशालय-पुष्टाहार शासन आनंद कुमार सिंह की सख्ती पर जिला कार्यक्रम अधिकारी(डीपीओ)एके

By Edited By: Publish:Mon, 26 Sep 2016 11:15 PM (IST) Updated:Mon, 26 Sep 2016 11:15 PM (IST)
आंगनबाड़ी संगठन के जिलाध्यक्ष व लाक अध्यक्षों को  नोटिस

संतकबीर नगर:

निदेशालय-पुष्टाहार शासन आनंद कुमार सिंह की सख्ती पर जिला कार्यक्रम अधिकारी(डीपीओ)एके दूबे ने महिला आंगनबाड़ी कर्मचारी संगठन के जिलाध्यक्ष व सभी ब्लाक अध्यक्षों को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है। संतोषजनक जवाब न मिलने की दशा में नियमानुसार आगे आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। इसके अलावा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं का मानदेय रोकने की भी कार्यवाही होनी है।

डीपीओ एके दूबे ने बताया कि नोटिस जारी कर इनसे हाल ही में हाइवे जाम करने, तालाबंदी कर दफ्तर का काम प्रभावित होने सहित अन्य बिंदुओं पर जवाब मांगा है। संतोषजनक जवाब न मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। डीपीओ ने कहाकि ये विभिन्न मांगों को लेकर 02 सितंबर से लगातार धरना-प्रदर्शन दे रहे हैं। काम नहीं तो दाम नहीं के आधार पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं को इस माह का मानदेय नहीं मिलेगा। इन कर्मियों के लगातार आंदोलन करने के कारण शासन की अति महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक हौसला पोषण मिशन काफी प्रभावित हुआ है। करीब 25 हजार गर्भवती महिलाओं व 10 हजार अति कुपोषित बच्चों को गर्म भोजन, दूध, दही, घी आदि नहीं मिल पा रहा है। इनसे मैं काम पर लौटने की अपील बार-बार कर रहा हूं, अन्यथा आगे शासन के निर्देश पर सख्त कार्रवाई हो सकती है।

------------------------

chat bot
आपका साथी