ठगी के शिकार युवक को नहीं मिला न्याय

संतकबीर नगर : खलीलाबाद का एक युवक आन लाइन ठगी का शिकार होने के बाद इसकी शिकायत पुलिस से किया था। एक

By Edited By: Publish:Wed, 25 Nov 2015 10:39 PM (IST) Updated:Wed, 25 Nov 2015 10:39 PM (IST)
ठगी के  शिकार युवक को नहीं मिला  न्याय

संतकबीर नगर : खलीलाबाद का एक युवक आन लाइन ठगी का शिकार होने के बाद इसकी शिकायत पुलिस से किया था। एक पखवारा बाद भी न्याय न मिलने से पीड़ित दर दर की ठोकरे खा रहा है। इस मामले में पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को देकर न्याय की गुहार लगाया लेकिन पुलिसिया कार्रवाई न होने से पीड़ित निराश है।

कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नेदुला निवासी राजेंद्र पांडेय को इंटरनेट के माध्यम से जानकारी मिली की एक संस्था जिस पर भारतीय किसान सेवा केंद्र किसान भवन किसान भवन बि¨ल्डग निकट इंडियन आयल पेट्रोल पंप शहीद भगत ¨सह रोड जनकपुरी नई दिल्ली के नाम रजिटर्ड है। इसमें ग्राहक सेवा प्रतिनिधि के पद पर स्थान रिक्त है। भर्ती होने के लिए संपर्क कर सकते है। उक्त मोबाइल नंबर पर संपर्क करने पर उसने अपना नाम दीपक कुमार बताया। नाम पता पूछने के बाद डाक मेरे द्वारा बताये गये पते पर ज्वाइ¨नग लेटर भेजा। इसके बाद अपने खाते में 12 हजार 8 सौ रुपए जमा करने के बाद कम्पयूटर देने की बात कहीं। बताये गये खाते में रुपए डालने के बाद कर्मचारी द्वारा बताया गया कि कृषि मंत्रालय से दो व्यक्ति आपके घर जाऐंगे जो लैपटाप देगें। दो दिन बाद कर्मचारियों के न पहुंचने पर उक्त नंबर पर संपर्क किया गया तो उसने बताया कि 8 हजार 5 सौ रुपए और भेजने के बाद कर्मचारी पहुंचेगें। उक्त व्यक्ति के इस कृत्य से पीड़ित ने पुलिसियां कार्रवाई का सहारा लिया लेकिन एक माह का समय बीतने वाला है कोई भी कार्रवाई नहीं हुई। इस मामले में न्याय न मिलने से नाराश पीड़ित दर दर की ठोकरे खाने को मजबूर है।

chat bot
आपका साथी