सड़क के लिए पढ़ी रामायण व कुरान

संतकबीर नगर: बखिरा-मेहदावल मार्ग को ठीक कराने के लिए कांग्रेस का अनिश्वित कालीन आंदोलन लगातार दूस

By Edited By: Publish:Tue, 04 Aug 2015 10:40 PM (IST) Updated:Tue, 04 Aug 2015 10:40 PM (IST)
सड़क के लिए पढ़ी रामायण व कुरान

संतकबीर नगर:

बखिरा-मेहदावल मार्ग को ठीक कराने के लिए कांग्रेस का अनिश्वित कालीन आंदोलन लगातार दूसरे दिन मंगलवार को भी जारी रहा। कार्यकर्ताओं ने सड़क निर्माण कराने के लिए आवाज बुलंद किया। निर्माण कार्य प्रारंभ न होने पर व्यापक आंदोलन की चेतावनी दी। मंच पर रामायण पाठ व कुरान पढ़कर सद् बुद्धि की प्रार्थना की।

धरना को संबोधित करते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष परवेज खान के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने काली पट्टी बांधकर सांसदों के निलंबन का विरोध जताया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि सडक के धन अवमुक्त कराने का दावा करने वाले सपा और भाजपा के नेताओं का पता नही है जिला प्रशासन शीघ्र सड़क निर्माण की स्वीकृत करने के लिए पहल करे, अगर प्रशासन द्वारा जल्द ठोस आश्वासन नही मिला तो आंदोलन को उग्र रूप दिया जाएगा। ब्लाक अध्यक्ष अब्दुल सबूर ने कहा सांसद ने जनता से छल किया है, झूठ के लिए मांफी मागे।

इस मौके पर मुख्य रूप से पूर्व सांसद सुरेंद्र यादव, महिला अध्यक्ष शान्तिदेवी जवाहिर दूबे, हाजी कुतुबुद्दीन सुनील पांडेय निल राय बृजेश मणि त्रिपाठी हरीलाल यादव, इकबाल अहमद, बाल मुकुंद, दया शंकर, अनिल राय समेत सैकड़ों की संख्या मे मौजूद रहे

chat bot
आपका साथी