Move to Jagran APP

UP Weather Update: दिन में तेज धूप ने किया परेशान, रात में चल रहीं ठंडी हवाएं; यहां पारा पहुंचा 40 के पार

UP Weather Update लखीमपुर में शुरुआती दौर में ही मौसम का पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है शनिवार को यह तापमान अधिकतम 41.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 23.02 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। सड़कों पर चल रहे लोगों के लिए लू के थपेड़े और सूरज की तपिश बर्दाश्त के बाहर दिखाई दी। छोटे से लेकर बड़े तक सभी रास्ता चलते हांफते नजर आए।

By Vikas Shukla Edited By: Aysha Sheikh Published: Sun, 28 Apr 2024 08:16 AM (IST)Updated: Sun, 28 Apr 2024 08:16 AM (IST)
UP Weather Update: दिन में तेज धूप ने किया परेशान, रात में चल रहीं ठंडी हवाएं

संवाद सूत्र, लखनऊ। अप्रैल माह में तेज धूप की तपिश राहगीरों को परेशान कर रही हैं, तो वहीं रात में पुरवा हवा से मौसम ठंड हो रहा है। दिन और रात में हो रहे बदलाव से बीमारियां भी बढ़ी हैं। अस्पतालों में बेड फुल हो रहे हैं, इसमें सबसे अधिक डायरिया के मरीज भर्ती हैं। बाराबंकी में शुक्रवार को जहां दिन का तापमान लगभग 42 डिग्री रहा, वहीं शनिवार को तीन डिग्री घटकर 39 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रहा।

loksabha election banner

हल्की धूप रही, लेकिन उमस से लोग परेशान दिखे। करीब एक सप्ताह से दिन में तेज धूप से लोग परेशान रहते हैं तो वहीं, रात में राहत मिलती है, क्योंकि पुरवा हवा चलने से रातें ठंड हो रही हैं। न्यूनतम करीब 22 से 24 डिग्री के बीच में तापमान रात में आंका जा रहा है। मौसम में बदलाव के चलते जिला चिकित्सालय में उल्टी, दस्त, बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ी है। करीब 1450 मरीजों में से 300 से अधिक मरीज उल्टी, दस्त, बुखार से ग्रस्त मिले। जिनका उपचार किया गया।

ट्रामा सेंटर में भर्ती कराए गए उल्टी बुखार के मरीज

ट्रामा सेंटर में उल्टी दस्त व बुखार से ग्रस्त कई मरीजों का भर्ती कराया गया। बड़ेल की डेढ़ माह की रिम्मी, नगर के पीरबटावन के रेहान, पीरबटावन की सिम्मी, फरहीन के अलावा बड़ेल की सीता को बुखार व उल्टी दस्त आने के कारण परिवारजन ने भर्ती कराया है।

वहीं, नवीगंज के सलमान, जुबैर को भी बुखार आने के कारण भर्ती कराया गया है। बेड कम पड़ने के कारण स्ट्रेचर पर लिटाकर मरीजों का उपचार किया गया। जिला चिकित्सालय के वरिष्ठ फिजीशियन डा. राजेश कुशवाहा ने बताया कि मौसम में बदलाव की वजह से वर्तमान में उल्टी, दस्त व बुखार के मरीजों की संख्या अधिक रही।

चेहरा ढककर निकले लोग

झुलसती तेज धूप के चलते घरों से निकलने वाले लोग बचाव कर रहे हैं। धूप की तपिश से बचने के लिए चेहरे को ढककर घरों से लोग निकले। दोपहर में बाजार में भी अन्य दिनों की अपेक्षाकृत सन्नाटा रहा।

पारा पहुंचा 40 के पार, गर्मी ने किया बेहाल

लखीमपुर में शुरुआती दौर में ही मौसम का पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है, शनिवार को यह तापमान अधिकतम 41.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 23.02 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। सड़कों पर चल रहे लोगों के लिए लू के थपेड़े और सूरज की तपिश बर्दाश्त के बाहर दिखाई दी।

छोटे से लेकर बड़े तक सभी रास्ता चलते हांफते नजर आए। बस स्टैंड रोड, नगर पालिका कार्यालय तथा जेल रोड पर खड़े शरबत के तेलों पर बराबर भीड़ लगी रही सड़कों पर आते जाते लोग सिर ढक कर निकले स्कूली बच्चे भी कई जगहों पर पेड़ों की छांव में सुस्ताते देखे गए। धूप के कारण यात्री ज्यादातर बस स्टैंड के बरामदे में खड़े रुमाल से हवा करते दिखे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.