आम आदमी बीमा का लाभ ग्रामीणों तक पहुंचाए कर्मी

संत कबीर नगर: तहसील सभागार में तहसीलदार इंद्रभान तिवारी ने गुरुवार को आम आदमी बीमा योजना के प्रगत

By Edited By: Publish:Thu, 28 May 2015 11:20 PM (IST) Updated:Thu, 28 May 2015 11:20 PM (IST)
आम आदमी बीमा का लाभ ग्रामीणों तक पहुंचाए कर्मी

संत कबीर नगर:

तहसील सभागार में तहसीलदार इंद्रभान तिवारी ने गुरुवार को आम आदमी बीमा योजना के प्रगति की समीक्षा किया। उन्होने राजस्व निरीक्षकों और लेखपालों से कार्य में तेजी लाकर योजना को जनोन्मुख बनाने के लिए सक्रियता बरतने को कहा। योजना के तहत नए पात्रों के चयन का भी कार्य अविलंब पूरा करने का निर्देश दिया।

समीक्षा बैठक को संबोधित करते श्री तिवारी ने कहा कि भूमिहीन गरीबों के लिए सरकार द्वारा आम आदमी बीमा योजना का आरंभ की गई है। इसके तहत पात्रों का चयन दो वर्ष पहले भी हुआ था और अब भी नए नाम शामिल किए जा रहे हैं। राजस्व निरीक्षकों और लेखपालों को अपने क्षेत्र में पूर्व से चिह्नित लाभार्थियों का सत्यापन करने के साथ ही उनके आश्रितों की पूरी सूचना अपडेट करना है। आकस्मिक रुप से हुई दुर्घटनाओं के मामले में यदि कोई आर्थिक लाभ से वंचित रह गया हो तो उसे प्राथमिकता से दिलाया जाना चाहिए। माह के अंत तक तहसील क्षेत्र से संशोधित सूचनाओं के साथ सूची को भेजना अनिवार्य है। उन्होने कहा कि समाजवादी पेंशन के लिए प्रस्तावित सूची की जांच का कार्य भी प्रगति पर है इसमें भी आवश्यक सहयोग करने के लिए कोई कोताही नहीं किया जाना चाहिए। इस दौरान बलिराम गौड़, सुधीर कुमार, सफी मोहंमद, केसरी तिवारी, राजकुमार समेत अनेक लोग उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी