सड़क के किनारे पलटी चूजा लदा पिकप

संत कबीर नगर: मेंहदावल- करमैनी मार्ग पर ग्राम बाराखाल मोड़ पर गुरुवार को एक पिकप अनियंत्रित होकर

By Edited By: Publish:Thu, 26 Mar 2015 10:27 PM (IST) Updated:Thu, 26 Mar 2015 10:27 PM (IST)
सड़क के किनारे पलटी चूजा लदा पिकप

संत कबीर नगर:

मेंहदावल- करमैनी मार्ग पर ग्राम बाराखाल मोड़ पर गुरुवार को एक पिकप अनियंत्रित होकर पलट गई। पिकप मुर्गियों के चूजे लादकर इलाहाबाद से नौतनवा के लिए जा रही थी। एक ही जगह पर बार बार गाड़ियों के पलटने के बाद भी अभी तक लोक निर्माण विभाग द्वारा बचाव की व्यवस्था नहीं की गई है। माह भर भीतर एक ही स्थान पर पांच बार गाड़ियों के पलटने की घटना हो चुकी है।

मुर्गी के चूजे लादकर इलाहाबाद से नौतनवां के लिए पिकप संख्या यूपी 70 डीटी 5416 गुरुवार की जा रही थी। जैसे ही वह मेंहदावल कस्बे के बाहर बाराखाल मोड़ पर पहुंची कि अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे गड्ढे में पलट गई। जब तक गाड़ी को सीधा करके चूजों

निकाला जाता तब तक सैकड़ों चूजे मर गए। संयोग अच्छा था कि वाहन चालक हसनैन पुत्र शाम मोहम्मद और खलासी जटाशंकर पुत्र श्यामधर निवासी इलाहाबाद बच गए। एक माह के भीतर बाराखाल के सामने आधा दर्जन से अधिक चार पहिया वाहन पलट चुके हैं। बाराखाल के सामने एक ही जगह पर बार बार गाड़ियों के पलटने की घटनाएं होने के बाद भी अभी तक लोक निर्माण विभाग द्वारा बचाव के लिए कोई कदम नहीं उठाया जा सका है। दुर्घटना बहुल क्षेत्र बनकर सामने आने के बाद भी संकेतक तो दूर गत अवरोधक तक नहीं बनवाया जा सका है। क्षेत्रीय लोगों ने तत्काल गति अवरोधक बनवाने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी