समस्याओं का निदान न होने पर होगा आंदोलन

संत कबीर नगर: सुभासपा के जिला कार्यालय पर गुरुवार को कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई। बैठक के ब

By Edited By: Publish:Thu, 26 Mar 2015 10:14 PM (IST) Updated:Thu, 26 Mar 2015 10:14 PM (IST)
समस्याओं का निदान न होने पर होगा आंदोलन

संत कबीर नगर:

सुभासपा के जिला कार्यालय पर गुरुवार को कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई। बैठक के बाद जिलाध्यक्ष ने जिले में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर के जिलाधिकारी को सात सूत्रीय ज्ञापन सौंपा और कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।

बैठक को संबोधित करते जिलाध्यक्ष शैलेष कुमार राजभर ने कहा कि एक अप्रैल को मऊ रेलवे स्टेशन के पीछे मैदान में पूर्वांचल के सभी जिला कमेटी, महिला कमेटी, युवा कमेटी, राष्ट्रीय सुहेलदेव सेना, विधान सभा कमेटी व ब्लाकस्तरीय पदाधिकारियों की बैठक आयोजित है, जिसके मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर होंगे। बैठक में पंचायत चुनाव के बारे में चर्चा की जाएगी। महिला मंच की जिलाध्यक्ष सरोजा राजभर ने कहा कि गोनहाघाट पुल के एप्रोच का निर्माण बंद हो गया है। इसको तत्काल चालू कराया जाय, आमी नदी के दोनों तरफ बांध बनवाएं जाय, नदी की खुदाई की जाय, वहीं भर जाति को विमुक्त जाति प्रमाण पत्र निर्गत किया जाय, भगवानपुर में बने राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को इसी सत्र से चालू कराया जाय। भगवानपुर में कोटे की दुकान का चयन किया जाय। यदि उक्त मांगों पर विचार नहीं किया जाता है तो तीन अप्रैल से राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भगवानपुर पर अनिश्चितकालीन अनशन किया जाएगा। बैठक में जवाहर लाल, फूलचंद्र, महंगी, राधेश्याम, राम मिलन, सुनीता, बाबू लाल सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी