प्रदेश व्यापी आंदोलन की बनी रणनीति

संत कबीर नगर- उप्र पुलिस भर्ती में बरती अनियमितता को ले करके जूनियर हाईस्कूल के परिसर में गुरुवार

By Edited By: Publish:Thu, 26 Mar 2015 10:11 PM (IST) Updated:Thu, 26 Mar 2015 10:11 PM (IST)
प्रदेश व्यापी आंदोलन की बनी रणनीति

संत कबीर नगर- उप्र पुलिस भर्ती में बरती अनियमितता को ले करके जूनियर हाईस्कूल के परिसर में गुरुवार को अभ्यर्थियों ने बैठक आयोजित किया। बैठक मे जिले के अभ्यर्थियों ने निर्णय लिया गया कि पुलिस भर्ती में की गई व्यापक धांधली को लेकर प्रदेश व्यापी आंदोलन छेड़ा जाएगा।

बैठक को संबोधित करते नितेंद्र कुमार भट ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा पुलिस भर्ती मे व्यापक धांधली की गई है। पैसा व जुगाड़ जिन अभ्यर्थियों के पास था और एक जाति विशेष के थे, उनको ही पुलिस के लिए अर्ह माना गया है। ऐसे में अब हम लोगों को जागरूक होकर राज्य सरकार के खिलाफ आंदोलन करने की जरूरत है। अन्याय को जिले के अभ्यर्थी बर्दास्त नहीं करेंगे। बैठक में अमित मिश्रा, ओमकार यादव, अरूण उपाध्याय, राकेश यादव, देवेंद्र यादव, वीरेंद्र यादव, रवींद्र यादव, विनय पांडेय, दुर्गेश कुमार चौरसिया, विनय शर्मा, अखिलेश चौरसिया समेत अनेक लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी