प्राथमिकता से हल हों पूर्व सैनिकों की समस्याएं

संत कबीर नगर : जनपद के भूतपूर्व सैनिकों की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के साथ किया जाएगा। इसके

By Edited By: Publish:Thu, 29 Jan 2015 11:04 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jan 2015 11:04 PM (IST)
प्राथमिकता से हल हों पूर्व सैनिकों की समस्याएं

संत कबीर नगर :

जनपद के भूतपूर्व सैनिकों की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के साथ किया जाएगा। इसके साथ ही सैनिक बन्धु इस बैठकों में कोर्ट में लंबित वादों का भी निस्तारण आपसी सुलह समझौते के आधार पर हो सकता है तो उसे इस बैठक में ला सकते हैं।

उक्त बातें गुरुवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित सैनिक बंधुओं की बैठक को संबोधित करते प्रभारी जिलाधिकारी अपर जिलाधिकारी अजय कांत सैनी ने कहीं। बैठक में कुछ सैनिकों द्वारा पुलिस द्वारा प्रताड़ित करने का मुद्दा उठाया गया। इस पर सैनी ने कहा कि अगली बैठक में पुलिस विभाग के अधिकारियों को भी अवश्य बुलाया जाएगा, जिससे इस समस्या का निस्तारण किया जा सके। चिकित्सा सेवाओं के बारे में सैनिकों ने कहा कि हम लोग इसी एम के सदस्य हैं, फिर भी जिला अस्पताल में दवाओं की सुविधा नहीं मिल पा रही है। इस पर अपर जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि इस तरह की समस्या हो तो मेरे नंबर पर समस्या से अवगत करा दें जिससे उसका समाधान कराया जा सके। उन्होंने गैस की सुविधा सहित अन्य समस्याओं से अवगत कराया। इसके लिए उन्होंने आधार कार्ड बनवाने के निर्देश दिए। भूतपूर्व सैनिकों के अध्यक्ष यदुनन्दन मिश्र ने एडीएम को सैनिक कल्याण बोर्ड की स्थापना हेतु जमीन उपलब्ध कराये जाने का अनुरोध किया। इस दौरान जितेंद्र बहादुर ¨सह, छेदी खान, करमानी देवी, शांती देवी, दुर्गा प्रसाद पांडेय सहित अन्य भूतपूर्व सैनिकों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया। बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त लीड बैंक के शाखा प्रबंधक, जिला अस्पताल के डाक्टर अकरम सहित विद्युत विभाग के अधिकारी व अन्य लोग उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी