आधा दर्जन खाद-बीज दुकानों पर छापा

संत कबीर नगर : महुली कस्बा के अलावा मुखलिसपुर बाजार में जनता की शिकायत पर शनिवार को कृषि विभाग के अध

By Edited By: Publish:Sat, 22 Nov 2014 10:47 PM (IST) Updated:Sat, 22 Nov 2014 10:47 PM (IST)
आधा दर्जन खाद-बीज दुकानों पर छापा

संत कबीर नगर : महुली कस्बा के अलावा मुखलिसपुर बाजार में जनता की शिकायत पर शनिवार को कृषि विभाग के अधिकारियों ने आधा दर्जन खाद व बीज की दुकानों पर छापा मार कर आठ नमूने एकत्र किया। अवैध रूप से चल रहे बीज भंडारों को सील कर दुकानदारों को जल्द से जल्द लाइसेंस बनवाने का आदेश दिया गया। तमाम दुकानें जांच के भय से पूरा दिन बंद रहीं।

उप कृषि निदेशक एके श्रीवास्तव, अपर जिला कृषि अधिकारी शेषमणि वर्मा व आरएस ¨सह की टीम ने महुली में पांडेय व कोदई ¨सह के खाद भंडार तथा पीसीएफ चंद्रौटी व यादव खाद भंडार मुखलिसपुर में छापेमारी किया। इस दौरान टीम ने डीएपी, सुपर फास्फेट व पोटाश के आठ नमूने उक्त दुकानों से लिए। महुली स्थित झिगुरापार रोड पर पिड़ारी निवासी कृष्ण कुमार द्वारा अवैध रूप से चल रही बीज की दुकान को सील कर उन्हें जल्द से जल्द लाइसेंस बनवाने का निर्देश दिया। छापेमारी से क्षेत्र के कस्बे व बाजारों में पूरे दिन हड़कंप रहा।

chat bot
आपका साथी