छठ में यहां स्नान किया तो बीमार पड़ जाएंगे

संत कबीर नगर :सूर्य उपासना का महापर्व छठ के मद्देनजर निर्धारित पूजा स्थलों की साफ-सफाई की सुधि अभी

By Edited By: Publish:Wed, 22 Oct 2014 11:59 PM (IST) Updated:Wed, 22 Oct 2014 11:59 PM (IST)
छठ में यहां स्नान किया तो बीमार पड़ जाएंगे

संत कबीर नगर :सूर्य उपासना का महापर्व छठ के मद्देनजर निर्धारित पूजा स्थलों की साफ-सफाई की सुधि अभी नहीं ली जा रही है। छठ त्योहार के उपयोग में आने वाले पोखरे अभी तक गंदगी से पटे हुए हैं। नगर पंचायत क्षेत्र व अन्य स्थानों पर अभी तक इस निमित्त इंतजाम नहीं किया जा सका है।

पुत्र प्राप्ति एवं दीर्घायु होने की कामना को लेकर माताएं छठ का त्योहार करती हैं। इस अवसर पर निर्धारित पूजा स्थल पर सूर्य को अ‌र्घ्य देने के लिए भारी संख्या में व्रती महिलाएं जुटती हैं। यहां पूजन अर्चन के साथ अनुष्ठान होता है। ऐसे स्थानों पर अभी साफ-सफाई नहीं हो रहा है। बघौली, बालू शासन, चुरेब, उसका, सेमरियावा, धर्मपुरा, तितौवा सहित विभिन्न स्थानों पर बने प्रतीक व ¨पडी के समीप गंदगी व झाड़ झंखाड का अंबार लगा हुआ है।

धनघटा स्थित संवाददाता के अनुसार पौली शिव मंदिर, मुखलिसपुर में कुआनो नदी तट पर, शनिचरा, मोलनापुर धायपोखर, तामेश्वर नाथ धाम, काली जगदीशपुर, मैनसिर सहित अनेक स्थानों पर छठ पूजा की जाती है। अभी तक यहां सफाई की व्यवस्था नही की गई है।

मेहदावल स्थित संवाददाता के अनुसार बखिरा स्थित पोखरा व मोती झील के निकट छठ पर्व पर पूजा की जाती है। यहां झांड झंखाड उगे हुए हैं। पूजा स्थल की न तो सफाई की गई न ही इस दिशा में कोई सार्थक पहल ही की जा रही है। इसके साथ ही कोपिया, सांथा, बेलहर, नंदौर में छठ पूजा स्थल पर गंदगी है।

-----------

नगर पंचायतों में नही हुई सफाई

-जनपद में मगहर, हरिहरपुर व मेहदावल नगर पंचायत है। तीनों नगरों में भारी संख्या में श्रद्धालु छठ पूजन करते है। पर्व के मद्देनजर अभी तक साफ-सफाई नही की गई है। मगहर में कबीर चौरा स्थित शिव मंदिर पर व्रती महिलाएं पूजन करती हैं। यहां आमी नदी का दूषित जल के साथ सीढियों पर सिल्ट व गंदगी जमा है। यहां दीपावली के बाद व्यवस्था बनाई जाएगी। नगर पंचायत मेहदावल में पुराना पोखरा, बडा पोखरा के साथ स्थानीय पोखरे पर साफ-सफाई नहीं हो सकी है। यही हाल नगर पंचायत हरिहपुर का है। यहां पूजा स्थल पर अभी तक कोई पहल नही की गई। इससे गंदगी का ढेर लगा हुआ है। इसी तरह समय माता मन्दिर स्थित सरोवर के साथ तितौवा, बंजरिया सहित आधा दर्जन पोखरे गंदगी से पटे हैं।

-----------------

-नगर पालिका परिषद द्वारा बुधवार को पुरानी तहसील स्थित बड़ा पोखरा की सीढियों के रंग रोगन के साथ सफाई कार्य शुरू करा दी गई है। सुगर मिल स्थित छठ पूजा स्थल की सफाई की जा रही है। ¨पडी के किनारे की सफाई की गई है। अभी सरोवर से सिल्ट निकालने कार्य शेष है। दोनों स्थानों पर छठ के मद्देनजर इंतजाम किए जा रहे हैं। बडा पोखरा पर समिति के सदस्य छठ महारानी की प्रतिमा स्थापित करते हैं। यहां भारी संख्या में पूजन के लिए श्रद्धालु जुटते हैं। नगर पालिका परिषद के अधिशाषी अधिकारी माधव शरण ने बताया कि छठ के मद्देनजर निर्धारित स्थलों पर साफ-सफाई कराई जा रही है। सुगर मिल व पुरानी तहसील स्थित पोखरे पर सफाई व प्रकाश की समुचित व्यवस्था की जाएगी।

----

chat bot
आपका साथी