विकास कार्यो की हुई समीक्षा, आगे परीक्षा

By Edited By: Publish:Mon, 28 Jul 2014 11:40 PM (IST) Updated:Mon, 28 Jul 2014 11:40 PM (IST)
विकास कार्यो की हुई समीक्षा, आगे परीक्षा

संत कबीर नगर :जनपद में नोडल अधिकारी एवं प्रभारी मंत्री की होने वाले दौरे के मद्देनजर विकास कार्यो की समीक्षा बैठक सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में हुई। यहां डीएम ने अधिकारियों को विकास कार्यो के भौतिक सत्यापन कर कार्य पूरा कराने का निर्देश दिया

इस बैठक में जिलाधिकारी भरत लाल राय ने बताया 30 जुलाई को प्रमुख सचिव व नोडल अधिकारी मुकेश मेश्राम व 2 अगस्त को प्रभारी मंत्री कमाल अख्तर जनपद के दौरे पर रहेंगे। इसलिए विकास कार्यो से जुड़े सभी अधिकारी अपने कर्तव्य और दायित्व का निर्वहन पूरी तन्मयता से करें। आगामी बैठक में आने से पूर्व अपने विभाग के लिए शासन से अवमुक्त धनराशि तथा उसके सापेक्ष कराए गए कार्यो का भौतिक सत्यापन अवश्य कर लें। प्रगति संतोषजनक न मिलने पर सीधे तौर पर संबंधित अधिकारी जिम्मेदार होंगे और उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी। इस दौरान चकबंदी प्रक्रिया, तहसील दिवस पर शिकायतों, मुख्यमंत्री से संबंधित शिकायतों के साथ 97 बिन्दुओं की समीक्षा यहां हुई। संपर्क मार्ग, विद्युतीकरण, पेयजल, शौचालय, प्राथमिक विद्यालय की स्थापना, आंगनबाड़ी केन्द्रों की स्थिति, वैकल्पिक ऊर्जा, मनरेगा, पेन्शन, कृषि, स्वास्थ्य आदि विभागों का बिन्दुवार समीक्षा की गई।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मुजाहिदुल अहसन, परियोजना निदेशक बीपी पांडेय, जिला अर्थ संख्याधिकारी अजय कुमार यादव, प्रभारी सीएमओ डा. लल्लन प्रसाद, एसडीएम खलीलाबाद विनय प्रकाश श्रीवास्तव, उपायुक्त मनरेगा विनय श्रीवास्तव, डीआईओएस श्रीमती संध्या श्रीवास्तव, बीएसए रामसिंह, जिला कृषि अधिकारी शैलेंद्र कुमार वर्मा, जिला मत्स्य अधिकारी आरपी सिंह सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी