धार्मिक अनुष्ठान में हवन का विशेष महत्व

By Edited By: Publish:Wed, 23 Apr 2014 10:16 PM (IST) Updated:Wed, 23 Apr 2014 10:16 PM (IST)
धार्मिक अनुष्ठान में हवन का विशेष महत्व

संत कबीर नगर :

श्री नारायण धर्मार्थ जनकल्याण सेवा समिति के तत्वावधान में श्रीसमय माता मंदिर परिसर में चल रहे श्री सहस्त्र चंडी महायज्ञ में बुधवार को विद्वान ब्राह्माणों द्वारा श्री दुर्गा सप्तशती पाठ, श्री सूक्त, श्री कनक धारा पाठ एवं श्रीमद्भागवत परायण का पाठ किया गया। इसके बाद हवन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

यज्ञाचार्य श्री कमलापति मिश्र ने कहा कि धार्मिक अनुष्ठान में यज्ञ का विशेष महत्व है। यज्ञ करने से वायु मंडल शुद्ध होता है। आदमी रोग भय से मुक्त होता है। यज्ञ कार्यक्रम में सायं काल पंडित जगदीश धर द्विवेदी ने श्रीराम चरित मानस एवं श्रीमद् भागवत के विशेषता पर ध्यान आकृष्ट कराया। इसी के साथ श्रीरामाचार्य जी महाराज के मुखार बिंदू से कथा का रसपान किया।

इस अवसर पर राम नारायण धर द्विवेदी, वशिष्ठ मुनि चतुर्वेदी, सुमित्रा नंदन, पंच मूर्ति द्विवेदी, डा. रामसुभग ओझा, परमात्मा प्रसाद शास्त्री, राम नारायण उपाध्याय, भीम शंकर पांडेय, मनीष दूबे, समय देव पांडेय, अभिषेक राय, गणेश प्रसाद चौरसिया, नागेंद्र नाथ दूबे, पवन मिश्रा, वाचस्पति द्विवेदी, शशि कुमार पांडेय, अमर नाथ रुंगटा, सत्यप्रकाश पांडेय, सोनू शर्मा, संदीप उपाध्याय, पंकज शुक्ला, ओमप्रकाश पांडेय, अजनेश कुमार, अवधेश राय, आकाश दुबे, मलय कुमार पांडेय सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी