पेड़ारी खुर्द को नहीं बिजली की सुविधा

By Edited By: Publish:Mon, 21 Apr 2014 10:25 PM (IST) Updated:Mon, 21 Apr 2014 10:25 PM (IST)
पेड़ारी खुर्द को नहीं बिजली की सुविधा

संत कबीर नगर :

स्थानीय क्षेत्र के ग्राम पंचायत कौलपुर में शामिल राजस्व गांव पेड़ारी खुर्द का अब तक विद्युतीकरण नहीं हो सका है, जिससे यहां के ग्रामीण ढिबरी के सहारे रात बिता रहे हैं। उक्त गांव बिजली न रहने से विकास की मुख्य धारा से पिछड़ता जा रहा है। ग्रामीणों में इसको लेकर आक्रोश है।

उल्लेखनीय है कि मेहदावल ब्लाक के ग्राम पंचायत कौलपुर में शामिल राजस्व ग्राम पेड़ारी खुर्द पचास वर्ष से पहले से ही आबाद है। उक्त गांव के लोगों को अब तक बिजली की रोशनी नहीं मिल सकी है। गांव के नंदलाल, दयाराम, दारा, संतराम, नंद कुमार, हीरालाल, आदर आदि ने बताया कि गांव के बगल से ही तार गुजरा है। महज दो तीन पोल ही लग जाने से गांव में विद्युतीकरण पूरा किया जा सकता है। मांग के बाद भी अभी तक पोल नहीं लगाया जा सका है। बिजली न रहने से गांव के लोगों को अपनी जरूरतें पूरा करने के लिए दूसरे गांव में जाना पड़ता है। टीवी आदि नहीं रहने से देश दुनिया के समाचार से भी गांव के लोग अनभिज्ञ रहते हैं। बच्चों की शिक्षा आदि भी बिजली न होने से प्रभावित हो रही है। ग्रामीणों ने प्रशासन से गांव का विद्युतीकरण कराने की मांग की है। ग्राम प्रधान अमरनाथ मौर्य ने बताया कि बिजली विभाग को विद्युतीकरण कराने के लिए पत्र भेजा गया परंतु कोई सुनवाई नहीं हुई।

chat bot
आपका साथी