दाखिले के साथ इस विद्यालय में मिलती है नकल की गारंटी, वीडियो वायरल Sambhal News

स्कूलों से लेकर डिग्री कालेजों में शिक्षण व्यवस्था में सुधार होता नहीं दिख रहा है। हर जगह नकल के ठेकेदारों ने जाल बुन रखा है। सम्भल में एक ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ है।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Fri, 29 Nov 2019 10:30 AM (IST) Updated:Fri, 29 Nov 2019 10:31 AM (IST)
दाखिले के साथ इस विद्यालय में मिलती है नकल की गारंटी, वीडियो वायरल  Sambhal News
दाखिले के साथ इस विद्यालय में मिलती है नकल की गारंटी, वीडियो वायरल Sambhal News

सम्भल, जेएनएन। चन्दौसी में एक डिग्री कालेज में नकल कराकर पास करने की गारंटी दाखिला लेने से पहले ही दी जा रही है। नकल का ठेका लेते शिक्षक का वीडियो वायरल हो गया है। 

ये है वायरल वीडियो में

सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में एक संस्कृत विद्यालय में अभिभावक बच्चे के लिए दाखिला कराने की प्रक्रिया की जानकारी के लिए जाता है। शिक्षक कहता दिख रहा है कि हमारे विद्यालय में दो ही शिक्षक हैं। ऐसे में कक्षा तो चलती नहीं है। अभिभावक ने कहा कि फिर बच्चा पास कैसा होगा तो शिक्षक ने कहा कि पास होने की ङ्क्षचता आप मत करो, पास तो हो ही जाएगा। परीक्षा होंगी तो उस समय देख लेंगे नकल हो जाएगी। अभिभावक ने पूछा कि कितने रुपये में नकल होगी तो शिक्षक कह रहा है कि यह बात तो उस समय ही पता चलेगी क्योंकि देखना होगा कि सेंटर कहां पर जाता है। फिर उनसे बात की जाएगी। उसके बाद ही रुपये बताए जाएंगे। नकल हो जाएगी। 

डीआइओएस बोले-नहीं है जानकारी 

यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। डीआइओएस मनोज कुमार आर्य ने बताया कि मुझे इस मामले की जानकारी नहीं है। वीडियो देखी जाएगी इसके बाद जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी