चन्दौसी में मजदूर को बनाया ठगों ने निशाना

थाना इस्लामनगर क्षेत्र के ग्राम भवानीपुर निवासी नन्हे पुत्र वहीद पंजाब के मालपुर में मजूदरी करता है मंगलवार की दोपहर को ऊना हिमांचल एक्सप्रेस ट्रेन से दोपहर 12 बजे स्टेशन पर उतरा। स्टेशन के बाहर आकर इस्लामनगर अड्डे जाने को सवारी का इंतजार कर रहा था। तभी उसके पास एक महिला,युवती के साथ युवक आया। उन लोगों ने बातों बातों नन्हे से गांव का पता पूछ लिया। तो युवक ने खुद को भी इस्लामनगर जाने और नन्हे से साथ चलने की बात कही। तभी उन लोगों के पास एक युवक आया और गाड़ी पर चलने को कहने लगा। वह लोग अपना सामान उठाकर चलने लगे। उन लोगों ने नन्हे को अपनी बातों के जाल में ऐसा फंसाया कि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Nov 2018 11:53 PM (IST) Updated:Tue, 20 Nov 2018 11:53 PM (IST)
चन्दौसी में मजदूर को बनाया ठगों ने  निशाना
चन्दौसी में मजदूर को बनाया ठगों ने निशाना

चन्दौसी : कोतवाली क्षेत्र में मजदूर को कार में बैठाकर घर तक लेकर जाने का लालच देकर उससे बीस हजार रुपये व सामान ठग लिया। बाद में मजदूर को कार के पास खड़ा छोड़कर सभी लोग फरार हो गए। लगातार ठगी की घटना के बाद भी पुलिस अभी तक इन्हें पकड़ने में नाकाम है। इस मामले की तहरीर भी पुलिस को दी गई है।

थाना इस्लामनगर क्षेत्र के ग्राम भवानीपुर निवासी नन्हें पुत्र बहीद पंजाब के मालपुर में मजूदरी करता है। मंगलवार की दोपहर को ऊना हिमांचल एक्सप्रेस ट्रेन से दोपहर 12 बजे स्टेशन पर उतरा। स्टेशन के बाहर आकर इस्लामनगर अड्डे जाने को सवारी का इंतजार कर रहा था। तभी उसके पास दो महिला और एक युवक पहुंच गया। युवक ने बातों बातों में नन्हें से गांव का पता पूछ लिया। इसी दौरान युवक ने खुद को भी इस्लामनगर जाने और नन्हें से साथ चलने की बात कहते हुए उसे साथ लेकर कार की तरफ चल दिए। तभी उनके पास में दो युवक और आ गए। उन्होंने मजदूर के हाथ से बैग ले लिया साथ ही मजदूर की जेब में रखे 20 हजार रुपये भी निकाल लिए। आजाद रोड पर एक बैंक के पास बंद पड़ी दुकान पर पहुंचकर एक युवक कार लेकर आने की बात कहते हुए नन्हें का बैग समेत मौके से फरार हो गया। बाद में अन्य लोग भी मौके से चले गए। जब वह काफी देर तक नहीं आए तो उसने जेब में हाथ डाला तो रुपये गायब थे साथ ही बैग भी ले गए थे। तब जाकर उसे ठगी का अहसान हुआ। उसके बाद उसने सभी को रोडवेज व अन्य जगह तलाश किया, लेकिन उन लोगों को कहीं पता नही चला। बाद में नन्हें पुलिस को घटना की सूचना देकर अपने गांव चला गया। कोतवाल ने बताया कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस हर संभव प्रयास करने में जुटी है। ठगी करने वाले आरोपितों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

इनसेट-

ठगी करने में महिलाएं भी हुई सक्रिय

चन्दौसी : अब तक ठगी के जो मामले सामने आए हैं उसमें एक या दो युवक लोगों से ठगी करते थे, लेकिन मंगलवार को ठगी करने वाले गिरोह में पहली बार महिलाएं व युवती शामिल होने की बात सामने आई है। मजदूर से रुपये ठगने से पहले उसके पास एक युवक के साथ में महिला व युवती पहुंची थी। इनसेट-

दर्ज ही नहीं होती रिपोर्ट, तो फिर कैसे होगी कार्रवाई

चन्दौसी : एक नहीं तमाम मामले ठगी के सामने आ चुके हैं, लेकिन पुलिस इन्हें गंभीरता से नहीं लेती है। कुछ मामलों में तो पुलिस रिपोर्ट तक दर्ज नहीं कर रही है। मंगलवार को भी मजूदर ठगों का शिकार होने के बाद मामले की शिकायत करने के लिए कोतवाली पहुंचा था, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करना दूर, उसकी बात तक नहीं सुनी। इनसेट-

पिछले दो माह में नौ मामले आए सामने

चन्दौसी : पिछले दो माह में ठगी के नौ मामले सामने आए हैं। 15 नवंबर को भी बैंक से रुपये निकालने आई महिला से ठगों ने बीस हजार रुपये ले लिए थे। इसके बाद वह रुपये लेकर फरार हो गए थे। वहीं दीपावली के बाद एक बुजुर्ग महिला को ठग दवाई दिलाने के बहाने एक स्थान पर ले गए थे और सोने कुंडल समेत लगभग बीस हजार रुपये का माल समेट लिया था। ऐसा एक नहीं बल्कि पिछले दो माह में नौ मामले सामने आ चुके हैं, लेकिन पुलिस अभी तक किसी भी आरोपित को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। कोट-

ठगी करने वाले गिरोह को पकड़ने के लिए निर्देश दिए गए है। जो भी ठगी करने वाले लोग है वह पुलिस से बच नहीं सकेंगे। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

पंकज कुमार पांडेय, एएसपी सम्भल।

chat bot
आपका साथी