ठेले व खोखे वालों ने पुलिस से लगाई गुहार

तहसील चौराहे पर अतिक्रमण हटने से काफी संख्या में ठेले व खोखे वालों ने पुलिस से गुहार लगाई है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 01:49 AM (IST) Updated:Wed, 28 Oct 2020 01:49 AM (IST)
ठेले व खोखे वालों ने पुलिस से लगाई गुहार
ठेले व खोखे वालों ने पुलिस से लगाई गुहार

जागरण संवाददाता, चन्दौसी: तहसील चौराहे पर अतिक्रमण हटने से काफी संख्या में ठेले व खोखे वालों के सामने रोजगार का संकट पैदा हो गया है। त्योहार के मद्देनजर यह सभी मंगलवार को पुलिस प्रशासन से मिले और ठेले व खोखे लगाने की गुहार की, लेकिन पुलिस ने स्पष्ट मना कर दिया।

चार दिन पूर्व तहसील चौराहे पर टयूशन पढ़ने जा रही छात्रा की डंपर ने कुचल दिया दिया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। इसके पीछे कारण तहसील चौराहे पर अतिक्रमण माना जा रहा था। अगले दिन पुलिस ने तहसील चौराहे को अतिक्रमण मुक्त करा दिया। तहसील चौराहे पर लगने वाले ठेले व खोखे हटवा दिए। अब इन लोगों के सामने रोजगार का संकट पैदा हो गया है। यह सभी मंगलवार को कोतवाली पहुंचे और उपजिलाधिकारी महेश प्रसाद दीक्षित, सीओ अशोक कुमार, प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र शर्मा से मिले और बताया कि तहसील चौराहे पर ठेले हटने से आस पड़ोस में भी ठेले नहीं लगाने दे रहे है। वैसे ही कोरोना संक्रमण व लॉकडॉउन के कारण आर्थिक संकट से जूझ रहे है। अब जब त्योहार पर कमाने का समय आया तो ठेले हटवा दिए गए। सभी ने त्योहार के मद्देनजर ठेले लगाने की अनुमति दे दी जाए, लेकिन पुलिस ने तहसील चौराहे पर ठेले व खोखे लगाने से स्पष्ट इंकार कर दिया। मांग करने वालों में नन्हें, होरीलाल, वीरेश, गोलू, किशनपाल, नरेश कुमार, नंद किशोर, बबलू, धर्मपाल आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी