रतनपुर गांव में हत्या की सूचना पर दौड़ी पुलिस

चन्दौसी (सम्भल) कुढ़फतेहगढ़ पुलिस को पिछले आठ दिन से कोई व्यक्ति फोन कर फायरिग व हत्या की सूचना देकर दौड़ा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 01:12 AM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 05:01 AM (IST)
रतनपुर गांव में हत्या की सूचना पर दौड़ी पुलिस
रतनपुर गांव में हत्या की सूचना पर दौड़ी पुलिस

चन्दौसी (सम्भल) : कुढ़फतेहगढ़ पुलिस को पिछले आठ दिन से कोई व्यक्ति फोन कर फायरिग व हत्या की सूचना देकर दौड़ा रहा है। मंगलवार की रात एक बार फिर पुलिस को रतनपुर गांव में हत्या की सूचना दी गई तो खलबली मच गई। आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची तो सूचना झूठी निकली। इसके बाद पुलिस ने फोन करने वाले व्यक्ति को चिन्हित करना शुरू कर दिया।

आठ दिन पहले कुढ़फतेहगढ़ पुलिस को पहले किसी ने सूचना दी कि बिचेटा चौराहे पर फायरिग हो रही है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके की तरफ दौड़ पड़ी। वहां पर जाकर देखा तो सूचना गलत निकली। इसके बाद पुलिस को फोन कर कहा गया कि अब हत्या हो गई है। फिर से पुलिस दौड़ी, लेकिन सूचना एक बार फिर झूठी निकली। अब मंगलवार की रात फिर से पुलिस को रतनपुर गांव में हत्या होने की सूचना दी गई तो खलबली मच गई। आनन-फानन में प्रभारी निरीक्षक वरुण कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। जाकर जानकारी की तो सूचना झूठी निकली। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि कोई लगातार झूठी सूचना दे रहा है। उसे चिन्हित किया जा रहा है। उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी