फीस माफी को अभिभावकों ने सौंपा ज्ञापन

अभिभावकों ने निजी स्कूलों में फीस माफ करने की मांग उठाई है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 09 Sep 2020 12:44 AM (IST) Updated:Wed, 09 Sep 2020 12:44 AM (IST)
फीस माफी को अभिभावकों ने सौंपा ज्ञापन
फीस माफी को अभिभावकों ने सौंपा ज्ञापन

चन्दौसी: अभिभावकों ने निजी स्कूलों में फीस माफ करने की मांग उठाई है। मंगलवार को अभिभावक नगर के आरआर के स्कूल पहुंचे और स्कूल के प्रधानाचार्य संजय पांडेय व इंजार्च शाजिया साबिर को ज्ञापन सौंपकर फीस में राहत देने की मांग की है।

ज्ञापन में अभिभावकों ने कहा कि कोरोना महामारी में लोगों की आर्थिक स्थिति खराब हो चुकी है। किसान, व्यापारी, अधिवक्ता व अन्य वर्ग आर्थिक रूप से बहुत अधिक प्रभावित हुए है उन लोगों की स्थित नहीं है कि वह डॉकडॉउन में बंद स्कूल के दिनों की फीस जमा कर सके। स्कूल द्वारा फीस जमा करने के लिए मोबाइल पर मैसेज भेजे जा रहे हैं। उनकी मांग है कि अभिभावकों की स्थित को देखते हुए लॉकडॉउन के दिनों की फीस में राहत दे। ज्ञापन देने वालों में मनोज कठैरिया, संजय बंसल, तरुण नीरज, हरेन्द्र कोहली, कुंडाल शर्मा, डॉ. टीएसपाल, आकाश अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी