कोहरे ने वाहनों की रफ्तार पर लगाए ब्रेक

सम्भल पिछले कई दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। रविवार को शीतलहर व कोहरा ने आम ज

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Jan 2021 11:48 PM (IST) Updated:Sun, 17 Jan 2021 11:48 PM (IST)
कोहरे ने वाहनों की रफ्तार पर लगाए ब्रेक
कोहरे ने वाहनों की रफ्तार पर लगाए ब्रेक

सम्भल: पिछले कई दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। रविवार को शीतलहर व कोहरा ने आम जनजीवन को झकझोर के रख दिया। ठंड से बचने के लिए लोग जगह-जगह अलाव पर हाथ सेकते दिखाई दिए। वहीं कोहरे की वजह से सड़क पर चल रहे वाहनों के चालक लाइट जलाकर रेंग रेंग कर चल रहे थे।

रविवार की सुबह से घने कोहरे के साथ चल रही सर्द हवाओं ने लोगों को सर्दी का अहसास कराया। ठंड अधिक होने की वजह से लोग देर तक घरों में दुबके रहे। नगर के चौराहों पर पुलिस कर्मी भी अलाव पर हाथ सेंकते दिखाई दिए। वहीं कामकाजी लोग अपने आप को पूरी तरह से गर्म कपड़ों में लपेटकर काम पर पहुंचे। ठंड की वजह से बाजार भी देर से खुला। जहां दोपहर में भी चहल पहल कम दिखाई दी, दुकानों में अलाव व हीटर पर हाथ सेंकते लोग दिखाई दिए। पूरे दिन धूप नहीं निकली। चालक दिन में वाहनों की हैड लाइट जलाकर चल रहे थे। दोपहर बाद फिर से सर्द हवाओं के साथ ठंड का एहसास व कोहरा बढ़ गया, जिसके चलते बाजार में दुकानें भी जल्दी बंद हो गई थी। बाजार व नगर में सन्नाटा पसर गया। उधर ग्रामीण क्षेत्रों में कोहरा व शीतलहर की वजह लोग जगह-जगह अलाव सेंकते दिखाई दिए।

बहजोई: नगर व आसपास क्षेत्रों में सुबह से ही घना कोहरा छाया रहा, जिसकी वजह से आम जनजीवन प्रभावित रहा। शीतलहर व कोहरे से सर्द हवाओं के चलते लोग अलाव का सहारा लेते नजर आए। पिछले दो-तीन दिनों से नगर व ग्रामीण क्षेत्र में धुंध का प्रकोप है, लेकिन रविवार की सुबह हर तरफ कोहरा व धुंध का आलम रहा। इससे रोजमर्रा जीवन की रफ्तार भी थम सी गई। सुबह से ही मुरादाबाद-अलीगढ हाइवे पर चालकों ने वाहनों की लाइट जलाकर धीमी गति से वाहन चलाए। बढ़ती ठंड व सर्द हवाओं के कारण डॉक्टरों द्वारा लगातार लोगों को ठंड व कोरोना संक्रमण से बचने के उपाय करने की सलाह दी जा रही हैं। नगर पालिका परिषद द्वारा सर्द हवाओं व ठंड से राहत दिलाने के लिए नगर में सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलवाए गए।

chat bot
आपका साथी