एटीएम कार्ड बदल कर पचास हजार की रकम उड़ाई

चन्दौसी : एटीएम से रकम निकालने गई युवती को मदद का झांसा देकर एटीएम कार्ड बदल लिया और ख

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Aug 2018 12:34 AM (IST) Updated:Tue, 28 Aug 2018 12:34 AM (IST)
एटीएम कार्ड बदल कर पचास हजार की रकम उड़ाई
एटीएम कार्ड बदल कर पचास हजार की रकम उड़ाई

चन्दौसी : एटीएम से रकम निकालने गई युवती को मदद का झांसा देकर एटीएम कार्ड बदल लिया और खाते से पचास हजार से अधिक की रकम साफ कर दी। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने पीड़िता की मां की तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी है।

कोतवाली क्षेत्र के गांव मिलक मौलागढ़ निवासी रेखा देवी पत्नी महीपाल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि भारतीय स्टेट बैंक बिसौली जनपद बदायूं में उसका खाता है। खाता संख्या 11197997518 है। इसी खाते पर एटीएम कार्ड भी है। बताया कि 21 अगस्त को उसकी बेटी खुश्बू इलाहाबाद बैंक के एटीएम से रुपये निकालने गई थी। एटीएम कक्ष में पहले से मौजूद दो युवकों ने मदद का झांसा देकर बेटी से एटीएम कार्ड बदल लिया। 22 अगस्त को चन्दौसी के एटीएम से 40000 रुपये निकाल लिए। 23 अगस्त को 9200 रुपये बालाजी फि¨लग स्टेशन औरछी जिला बदायूं और चार हजार रुपये एसबीआइ शाखा औरछी से निकाले गए। उसके खाते से 53200 रुपये निकाल लिए गए। रुपये निकालने का मैसेज जब उसके मोबाइल पर आया तो उसे मामले की जानकारी हुई। प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। छानबीन जारी है।

chat bot
आपका साथी