सीबीएसई बोर्ड कक्षा छह से देगा रोजगार परक शिक्षा

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीबीएसई) द्वारा संचालित विद्यालयों में अब कम उम्र से ही यानि कक्षा छह से छात्र-छात्राओं को रोजगारपरक शिक्षा उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए कक्षा छह से 11 तक के विद्यार्थी पाठयक्रम में शामिल किए।।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 May 2020 12:10 AM (IST) Updated:Sat, 23 May 2020 12:10 AM (IST)
सीबीएसई बोर्ड कक्षा छह से देगा रोजगार परक शिक्षा
सीबीएसई बोर्ड कक्षा छह से देगा रोजगार परक शिक्षा

बहजोई: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीबीएसई) द्वारा संचालित विद्यालयों में अब कम उम्र से ही यानि कक्षा छह से छात्र-छात्राओं को रोजगारपरक शिक्षा उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए कक्षा छह से 11 तक के विद्यार्थी पाठयक्रम में शामिल किए। हालांकि 10 व 12 के लिए, सीबीएसई ने पहले ही रोजगार परक शिक्षा की व्यवस्था की थी। एंगलो वैदिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रबंधक विवेक माहेश्वरी ने सीबीएसई के इस फैसले को सराहनीय कदम बताते हुए कहा कि नौवीं व 10 वीं के छात्र-छात्राओं को रिटेल, आइटी, सिक्योरिटी, एग्रीकल्चर, फूड प्रोडक्शन, बैंकिग, इंश्योरेंस बैंकिग आदि सिखाया जाएगा। इसका उद्देश्य छात्र-छात्राओं को कम उम्र से ही रोजगार के क्षेत्र में कैरियर बनाने के लिए प्रेरित करना है। स्किल बेस्ड कोर्स जो पहले 12 के बाद छात्र-छात्राएं करते थे उसका एक इंट्रोडक्टरी कोर्स छोटी कक्षाओं के लिए जोड़ दिया है। तीन वर्गों में बांटी गई है कक्षाएं

छात्र- छात्राओं को कक्षा के अनुसार तीन वर्गों में बांटा गया है। पहले में कक्षा छह, सात व आठ के विद्यार्थी, दूसरे वर्ग में नौवीं व 10 वीं तथा तीसरे वर्ग में 11 व 12 के छात्र- छात्राएं होंगे। मीडिल स्तर पर यह कोर्स सिखाया जाएगा

मीडिल स्तर पर कक्षा छह से आठवीं तक के छात्रों के लिए आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, ब्यूटी एंड बेलनेस, डिजाइन थिकिग, फाइनेंशियल लिटरेसी, इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी, मास मीडिया, टू बेल एंड टूरिज्म, हैंडीक्राफ्ट आदि सिखाया जाएगा। खास बात ये है कि छह, सात व आठ में से किसी एक कक्षा में स्कूल संचालक स्किल बेस्ड कोर्स की शुरुआत कर सकते हैं। फिर विद्यार्थी अगली कक्षाओं में नियमित कर सकेगा। इसमें विद्यार्थियों की रुचि का ध्यान भी रखा जाएगा कि वह अपनी रुचि के विषय को चुनें। बारह घंटे का होगा कोर्स

छोटी कक्षाओं में स्किल बेस्ड कोर्स लेने वालों का कोर्स 12 घंटे का होगा। यह ऑप्शनल विषय होगा। अंकों की थ्योरी व 35 के होंगे । इसकी 30-30 मिनट की कक्षाएं चलेंगी। इसमें प्रैक्टिकल, दो घंटे का स्किल कोर्स पांच अंकों की थ्योरी व 35 अंकों का प्रैक्टिकल होंगे। कक्षा छह से आठ तक के विद्यार्थी मीडिल, कक्षा नौ व 10 के सेकेंडरी और कक्षा 11 व 12 के सीनियर सेकेंडरी कैटेगरी में होंगे।

chat bot
आपका साथी