एंबुलेंस ने इ रिक्शा को मारी टक्कर, तीन छात्र समेत सात घायल

एंबुलेंस ने इ रिक्शा को मारी टक्कर तीन छात्र छात्राओं समेत सात घायल

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Jul 2019 12:19 AM (IST) Updated:Sat, 06 Jul 2019 12:19 AM (IST)
एंबुलेंस ने इ रिक्शा को मारी टक्कर, तीन छात्र समेत सात घायल
एंबुलेंस ने इ रिक्शा को मारी टक्कर, तीन छात्र समेत सात घायल

सम्भल: कोतवाली क्षेत्र के सम्भल- गवां मार्ग पर चौधरी सराय में तेज रफ्तार एंबुलेंस ने ई रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में इ रिक्शा पर सवार तीन छात्र छात्राओं समेत सात लोग घायल हो गए।

गांव मुसापुर निवासी आमिर अहमद ई रिक्शा चलाकर परिवार का पालन पोषण करता है। शुक्रवार दोपहर वह आदमपुर अड्डे पर सवारियों के इंतजार में खड़ा था। गांव कमालपुर सराय निवासी छात्र आकाश (8), छात्रा आरती (12) पुत्रगण उदल व निशा पुत्री शिवलाल, सत्यवीर पुत्र नौबत, गांव मुसापुर निवासी हसरती पत्नी छिद्दा घर जाने के लिए ई रिक्शा में बैठ गए। जैसे ही ई रिक्शा सम्भल गवां मार्ग पर चौधरी सराय से कुछ ही दूरी पर पहुंचा तो सामने से 108 एंबुलेंस ने टक्कर मार दी। इसमे छात्र छात्राओं समेत सातों लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया, जहां से ई रिक्शा चालक आमिर व महिला हसरती को मुरादाबाद के लिए रेफर कर दिया। एंबुलेंस को लेकर चालक भाग गया। कोतवाली प्रभारी धर्मपाल सिंह का कहना है कि तहरीर के आधार पर कार्यवाही की जाएगी।

chat bot
आपका साथी