सम्भल में कच्ची शराब से दो भाइयों की मौत

सम्भल: नखासा थानाक्षेत्र के गांव में दो सगे भाइयों को कच्ची शराब में जहरीला पदार्थ पिला दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Mar 2018 11:42 PM (IST) Updated:Mon, 26 Mar 2018 12:13 AM (IST)
सम्भल में कच्ची शराब से दो भाइयों की मौत
सम्भल में कच्ची शराब से दो भाइयों की मौत

सम्भल: नखासा थानाक्षेत्र के गांव में दो सगे भाइयों को कच्ची शराब में जहरीला पदार्थ पिला दिया गया। परिजनों ने दोनों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां एक ने शनिवार की देर रात और दूसरे ने रविवार तड़के दम तोड़ दिया।

गांव पनसुखा मिलक निवासी दयाराम का बेटा विजेंद्र (47) और ब्रजपाल (44) के परिजनों के मुताबिक शुक्रवार को पड़ोसी सतेंद्र घर आया और दोनों से शराब पीने की बात कही तो दोनों हां कह दी। इसके बाद सतेंद्र ने कच्ची शराब से भरे दो ग्लास दोनों भाइयों के सामने रख दिए। सतेंद्र दोबारा भी शराब ले आया और तीसरे भाई विजय से भी शराब पीने की बात कही, लेकिन जब तक विजय ग्लास को उठाता उससे पहले ही विजय की पत्नी ने किसी काम से भेज दिया। इसके बाद सतेंद्र ने दोनों को काफी देर तक शराब पिलाई। नशा अधिक होने पर सतेंद्र अपने घर चला गया जबकि दोनों भाई सो गए। सुबह उठने के बाद भी नशा कम नहीं हुआ। दोपहर में दोनों की तबीयत बिगड़ गई। इसमें विजेंद्र की हालत गंभीर थी। परिजनों ने विजेंद्र को सैदनगली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां शनिवार देर रात विजेंद्र ने दम तोड़ दिया। परिजन विजेंद्र के शव को लेकर गांव पहुंचे ही थे तभी ब्रजपाल की भी हालत बिगड़ने लगी। परिजन उसे भी सैदनगली लेकर गए जहां रविवार तड़के तीन बजे ब्रजपाल की भी सासें थम गई। परिजन बिना पुलिस को सूचना दिए शवों का अंतिम संस्कार करने में जुटे थे, तभी पुलिस आ गई और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने भाई विजय की तहरीर पर गांव के ही सतेंद्र के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर किया हैं। एसपी रवि शंकर छवि, एएसपी पंकज कुमार पांडेय, सीओ गमलेश्वर विल्टोरिया भी घटनास्थल का मुआयना किया और मृतकों के परिजनों से जानकारी की। एसपी ने थाना पुलिस को पूरे मामले में जांच कर सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

chat bot
आपका साथी