बीयर बार बंद कराने को धरना दूसरे दिन भी जारी

सम्भल : कोतवाली क्षेत्र में बहजोई मार्ग पर स्थित बीयर बार में शराब पी रहे युवक के साथ लूटपाट करने का

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 May 2017 12:42 AM (IST) Updated:Wed, 24 May 2017 12:42 AM (IST)
बीयर बार बंद कराने को  धरना दूसरे दिन भी जारी
बीयर बार बंद कराने को धरना दूसरे दिन भी जारी

सम्भल : कोतवाली क्षेत्र में बहजोई मार्ग पर स्थित बीयर बार में शराब पी रहे युवक के साथ लूटपाट करने का आरोप लगाकर महिलाओं ने हंगामा किया था। बार में तोड़फोड़ भी की गई थी। पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की तो महिलाएं धरने पर बैठ गई थीं। रात भर धरने पर डटे रहने के बाद दूसरे दिन भी महिलाओं का बार के बाहर धरना जारी रहा।

नगर के मुहल्ला हल्लू सराय में बहजोई मार्ग पर बीयर बार है। सोमवार को मुहल्ला निवासी तारावती, उसका दामाद सुनील कुमार व संजीव सोमवार की सुबह भट्ठे पर ईटें लेने के लिए घर से निकले। तभी उसका दामाद उन सब को छोड़कर बीयर बार में गया और शराब पीने के लिए बैठ गया था। काफी देर तक न आने पर जब उसकी सास ने अंदर जाकर देखा तो वह वहां पर शराब पी रहा था और उसकी जेब में रखे पैसे भी गायब थे। इस पर तारावती ने बार के कर्मचारियों पर छह हजार रुपये लूटने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया था। पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की तो महिलाएं शाम के समय बीयर बार के गेट के बाहर धरने पर बैठ गईं। रात भर धरने पर डटे रहने के बाद मंगलवार को भी महिलाओं का धरना जारी रहा। उनका कहना है कि जब तक शराब की दुकान को यहां से नहीं हटाया जाएगा उनका धरना जारी रहेगा। तारावती, पार्वती, मोहन देई, कुसुम, बेबी, पुष्पा, सोमवती आदि मौजूद रहीं।

chat bot
आपका साथी