जिले के 16 पुलिस कर्मी होंगे सम्मानित

बहजोई कोरोना काल के दौरान लॉकडाउन में लोगों की मदद पहुंचाने कानून व्यवस्था में सहयो

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Jan 2021 11:52 PM (IST) Updated:Sun, 24 Jan 2021 11:52 PM (IST)
जिले के 16 पुलिस कर्मी होंगे सम्मानित
जिले के 16 पुलिस कर्मी होंगे सम्मानित

बहजोई: कोरोना काल के दौरान लॉकडाउन में लोगों की मदद पहुंचाने, कानून व्यवस्था में सहयोग करने या फिर आपातकालीन सेवाओं में साहसिक कार्य करने वाले उत्तर प्रदेश पुलिस के पीआरबी के पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा। सम्मान पत्र गणतंत्र दिवस पर पुलिस लाइन में मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक के द्वारा दिए जाएंगे।

इस बार गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिले में संचालित डायल 112 की तीन पीआरबी पर तैनात 16 पुलिसकर्मियों को उनकी सराहनीय सेवाओं के लिए सम्मानित किया जाएगा, जिसके अंतर्गत एडीजी 112 असीम अरुण की ओर से यह सम्मान प्रदान किया जा रहा है। जिले की पीआरवी 1431 पर तैनात पुलिसकर्मी सुरजीत सिंह, टीकम सिंह, मनोज कुमार, नितिन कुमार, योगेंद्र राठी, अशोक कुमार, इरशाद चौधरी, तय्यब हुसैन, अली अहमद, 3956 पर तैनात पुलिसकर्मी सुशील कुमार, मुस्तकीम अहमद, विशाल बाबू शर्मा, राजपाल सिंह विलेश पाल के अलावा 1447 पर तैनात पुलिसकर्मी योगेंद्र राठी और मनोज कुमार को सम्मान प्रदान किया जाएगा।

------------

गैस सिलेंडर की आग बुझाने की साहसिक कार्य पर मिलेगा सम्मान

बहजोई: पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र के अनुसार धनारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीते वर्ष 28 अगस्त को गांव कृतिया में शाम तकरीबन पांच बजे एक मंदिर की रसोई में गैस सिलेंडर में आग लग गई थी, जिसकी सूचना पर पीआरवी के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे थे। जिस समय सिलेंडर में आग तेजी से फैल रही थी। तब पीआरवी पर तैनात सब कमांडर योगेंद्र राठी ने साहसिक सूझबूझ का परिचय देते हुए तत्काल कंबल को पानी में भिगोकर जलते हुए सिलेंडर पर लपेट दिया, जिससे आग बुझ गई बताया जा रहा है कि एक मंदिर पर 70 वर्षीय बुजुर्ग चाय बना रहे थे, तभी अचानक गैस सिलेंडर में आग लग गई थी।

chat bot
आपका साथी