मंहगाई ने बिगाड़ा घर का बजट

सम्भल। बहजोई: आसमान छूती मंगाई से गरीब और मध्यम वर्ग बेहाल है, ऐसे में लोगों को घर का खर्च तक चलाने

By Edited By: Publish:Mon, 30 Mar 2015 10:51 PM (IST) Updated:Mon, 30 Mar 2015 10:51 PM (IST)
मंहगाई ने बिगाड़ा घर का बजट

सम्भल। बहजोई: आसमान छूती मंगाई से गरीब और मध्यम वर्ग बेहाल है, ऐसे में लोगों को घर का खर्च तक चलाने में बाधा आ रही है। दैनिक जरूरत की खाद्य वस्तुओं की कीमत में पिछले कुछ वषरें में इतना अधिक इजाफा हो गया है कि भविष्य के लिए कुछ पैसा बचाना भी मुश्किल हो गया है, दिनों दिन बढ़ती मंहगाई ने लोगों के घर का बजट बिगाड़कर रख दिया है।

मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए आटा, दाल, चावल, सब्जी और दूध जैसी रोजमर्रा की आवश्यक खाद्य सामग्रियों का बजट महीना में भारी पड़ रहा है, नौकरी पेशा हों या छोटे-मोटे धंधों से जुड़े लोग, इनकी आय और व्यय का फासला सिमटकर रह गया है। ऐसे में भविष्य में पैसा बचाने की बात तो दूर महीने का खर्च भी चलाने में भारी परेशानी हो रही है, मध्यम वर्गीय और गरीब परिवारों के लोग दिनोंदिन बढ़ती महंगाई में बस किसी तरह परिवार का गुजर-बसर कर रहे हैं। बच्चों को पीने के लिए दूध का इंतजाम हो या भोजन पकाने के लिए रसोई गैस का बंदोबस्त, किसी भी मोर्चे पर राहत नहीं है। साबुन, डिटर्जेट और सौंदर्य प्रसाधन पर भी मंहगाई का व्यापक असर पड़ रहा है आलम यह है कि दैनिक इस्तेमाल में आने वाले टूथपेस्ट और मंजन जैसी चीजों तक पर लोगों को बजट ध्यान में रखकर खर्च करना पड़ रहा है। विगत कुछ वर्षो में पैट्रोलियम पदाथरें की कीमत में हुई इजाफे से यात्री किराये में तो भारी वृद्धि हुई ही है, निजी वाहन भी रखना मुश्किल हो गया है। उधर गृहणी महिला नया बाजार निवासी अर्चना ने बताया कि मार्च की शुरूआत से पड़ रही बेमौसम की बारिश के चलते सब्जियों के दाम असमान को छू रहे हैं। जिसके चलते रसोई का बजट गड़बड़ाने लगा है। नरायनटोला निवासी ममता वाष्र्णेय ने कहा कि सब्जियों के साथ-साथ अन्य दैनिक उपयोग में आने वाली वस्तुओं के मूल्य में आयी तेजी के चलते रसोई का बजट गड़बड़ा गया है, अब बहुत सोच समझ कर रसोई चलानी पड़ रही है।

सब्जी के मूल्य दस दिन पूर्व

सब्जी पहले अब

गोभी 10 20

मटर 15 25

आलू 5 10

शिमला

मिर्च 50 80

गाजर 10 30

काशीफल 10 30

भिन्डी 50 80

प्याज 15 30

अदरक 40 80 लौकी 35 40

टमाटर 20 40

खीरा 30 43

रूपए प्रतिकिलो में

दालों के मूल्य

दालें पहले अब

अरहर 70 80

उर्द दाल 60 75

मूंगदाल 72 88

चनादाल 38 40

मसूरदाल 76 80

लोबिया 45 50

गेंहू का आटा 15 20

रूपये प्रति किलों मे

chat bot
आपका साथी