राइस मिल के गोदाम में आग, लाखों की क्षति

बहजोई । दौलत राइस एण्ड जनरल मिल के गोदाम में बिजली शार्ट सर्किट के चलते लगी भीषण आग, लाखों रूपये का

By Edited By: Publish:Wed, 01 Oct 2014 11:38 PM (IST) Updated:Wed, 01 Oct 2014 11:38 PM (IST)
राइस मिल के गोदाम में आग, लाखों की क्षति

बहजोई । दौलत राइस एण्ड जनरल मिल के गोदाम में बिजली शार्ट सर्किट के चलते लगी भीषण आग, लाखों रूपये का नुकसान होने की आशंका, दमकल कर्मियों ने मिल कर्मियों की मदद से एक घंटे में पाया आग पर काबू, आग लगने के दौरान मिल परिसर में रहा अफरा-तफरी का माहौल।

बुधवार को बहजोई-इस्लामनगर मार्ग पर स्थित दौलत राइस एण्ड जनरल मिल के गोदाम में लगभग शाम चार बजे गोदाम से धुआं उठता देख मिल कर्मियों में हड़कम्प मच गया और आग पर मिल प्रबंधतंत्र के साथ आग पर काबू पाने का प्रयास करते हुये अग्निशमन कार्यालय को सूचित कर दिया। इस बीच मिल परिसर में आग लगने की सूचना मिलते ही नगर के अलावा आसपास क्षेत्र के भारी संख्या में लोग पहुंच गये, और सभी ने मिलकर आग पर काबू पाने का प्रयास शुरूकर दिया। लगभग पौने पाचं बजे चंदौसी से पहुंचे दमकल गाड़ी ने आग पर काबू करना शुरूकर दिया, लगभग एक घंटे की कड़ी मश्क्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका, गोदाम में रखे चावल, उड़द और बारदाना जलकर नष्ट हो गया, आग से लगभग पैतीस लाख का नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।

दमकल दे गई दगा

दौलत राइस एण्ड जनरल मिल के गोदाम में लगी आग पर सूचना के बाद काबू करने पहुंची चंदौसी से अग्निशमन विभाग की गाड़ी मात्र पांच मिनट ही पानी की बौछार करने के बाद एकाएक बंद हो गयी, जब मालूम किया गया तो पता चला कि गाड़ी के टैंक में पानी समाप्त हो गया, आनन-फानन में मिल परिसर में लगे तीन समरसेबिल से गाड़ी के टैंक में पानी भरा गया, तब कही आग पर काबू पाया जा सका। दमकल गाड़ी जो पानी पांच मिनट में समाप्त हो जाने को लेकर लोगों में रोष पनप रहा था वहीं विभागीय कार्यप्रणाली को लेकर लोगों ने प्रश्नचिन्ह लगाना शुरूकर दिया।

पैतीस से चालीस लाख की क्षति का अनुमान

दौलत राइस एण्ड जनरल मिल के गोदाम में लगी आग से हुयी क्षति को लेकर अशोक कुमार ने बताया कि गोदाम में रखें चावल एवं बारदाना आग की चपेट में आकर नष्ट हो गया था। गोदाम की छत व दिवारें भी क्षतिग्रस्त हो गयी लगभग पैतीस से चालीस लाख रूपये के बीच क्षति होने का अनुमान है।

chat bot
आपका साथी